23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 7.58 ग्राम ब्राउन शुगर व कट्टा के साथ शातिर चंदन गिरफ्तार

बबरगंज थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर और कट्टा के साथ मोहद्दीनगर सकरूल्लाचक निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र चंदन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है.

बबरगंज थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर और कट्टा के साथ मोहद्दीनगर सकरूल्लाचक निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र चंदन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक कट्टा, 7.58 ग्राम ब्राउन शुगर, एक चाकू और दो पंच बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन लंबे समय से मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री में शामिल था. सूचना के सत्यापन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में डीएसपी नगर 2 के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, तो चंदन के घर से सामानों की बरामदगी की गयी. शुरुआत में चंदन पोद्दार अपने को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन जब पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ कट्टे की बरामदगी की तो मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने चंदन से मादक सामग्री की खरीद बिक्री के संदर्भ में सघन पूछताछ की है. मालूम हो कि चंदन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बबरगंज थाने में चंदन के विरुद्ध संज्ञेय मामलों के छह कांड दर्ज है. वर्ष 2019 में मारपीट व आर्म्स एक्ट का एक मामला, वर्ष 2020 में शराब अधिनियम से संबंधित एक कांड और अपहरण से संबंधित कांडों, वर्ष 2023 में चोरी और एससीएसटी एक्ट के दो कांडों, पिछले वर्ष 2024 में हत्या का प्रयास और मारपीट से संबंधित एक कांड में वह आरोपी है. जानकारी मिली है कि चंदन भागलपुर शहर में लंबे समय से मादक पदार्थों की खरीद बिक्री में संलिप्त रहा है. इसके अलावा वह स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच डर और भय का माहौल बनाने के लिए अक्सर मारपीट की घटना को भी अंजाद देता है. बबरगंज थानेदार रविशंकर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. बुधवार के दिन आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel