साइबर अपराध के शिकार खगड़िया निवासी विपुल कुमार को दो वर्षों बाद पैसा वापस मिल गया है. साइबर थाना की तत्परता और कार्रवाई के कारण पैसे की वापसी हुई. रविवार को साइबर थाना की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इस सफलता की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार खगड़िया निवासी विपुल कुमार के खाते से करीब दो वर्ष पूर्व गलती से 9800 रुपये उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए थे. जब विपुल ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर राशि वापस मांगी, तो उसने साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद विपुल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर थाना की टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की. तकनीकी विश्लेषण और कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर पैसे की वापसी सुनिश्चित की गई. रविवार को राशि खाते में ट्रांसफर रविवार को विपुल कुमार के खाते में पूरी राशि 9800 रुपये वापस ट्रांसफर कर दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है