26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पंचायत उपचुनाव : विद्योतमा कुमारी यादव व प्रभा देवी बनीं मुखिया

तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव में मुखिया के दो पदों और वार्ड सदस्य के एक पद की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई.

प्रखंड के तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव में मुखिया के दो पदों और वार्ड सदस्य के एक पद की मतगणना प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यवेक्षक जिला पशुपालन पदाधिकारी बांका राजीव रंजन की देखरेख में हुई. लगमा पंचायत से मुखिया पद पर पूर्व मुखिया की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव ने जीत दर्ज की. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी ने जीत दर्ज की. घोघा वार्ड 12 के वार्ड सदस्य पद पर छविनाथ मंडल विजयी हुए. लगमा पंचायत में पूर्व मुखिया स्व संतोष कुमार यादव की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव को 2202, निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना देवी को 902, संजय यादव 870 और जयप्रकाश दास को 652 मत प्राप्त हुए. विद्योतमा कुमारी यादव ने 1300 मतों से विजयी हुई. नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी को 1413 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी किरण देवी को 1368 मत मिले. 45 मतों से प्रभा देवी विजयी रही. नीलम कुमारी को 882, लालमुनि देवी 316, चांदनी देवी को 98 और लक्ष्मी देवी को 81 मत प्राप्त हुए. घोघा पंचायत के वार्ड 12 में सदस्य पद पर छविनाथ मंडल 14 मतों से विजयी हुए. छविनाथ मंडल को 115 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका कुमारी को 101 मत तथा गोपाल रमन को 59 मत प्राप्त हुए. सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने दिया.

तैलोधा पंचायत : सरपंच पद पर विजय मंडल व मुखिया पद पर शिव कुमार साह विजयी

तैलोधा पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में सरपंच पद पर विजय मंडल 1141 मतों से जीत हासिल की. विजय मंडल को 2062 मत प्राप्त हुए, वही निकटतम प्रतिद्वंदी बम बम मंडल 921 मत पर ही सिमट गये. मुखिया पद पर शिव कुमार साह ने 1558 मतों से शानदार जीत हासिल की. शिव कुमार साह को कुल 2653 मत प्राप्त हुए. निकटतम प्रतिद्वंदी मनीषा भारती 1095 मत पर ही सिमट गयी. जीते प्रत्याशी के समर्थकों ने फूल-मालाओं जोरदार स्वागत किया. सन्हौला पंचायत के वार्ड पांच वार्ड सदस्य के पद पर बीबी अंजुम ने जीत हासिल की. तेलोधा पंचायत के वार्ड तीन में पंच पद पर अनिला देवी ने जीत हासिल की.

20 मतों से शोभा देवी ने वार्ड सदस्य का चुनाव जीता

अभिया पचगछिया पंचायत वार्ड एक से हुए उपचुनाव में शोभा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 20 मतों से हरा कर वार्ड सदस्य का चुनाव जीता. जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी निशांत कुमार ने दी.

उपचुनाव में भारी मतों से मिली राय विजयी

बिहपुर. प्रखंड में रिक्त पदों के लिए नौ जुलाई को हुए पंचायत उप चुनाव का मतदान हुआ था. मतगणना शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. मड़वा पश्चिम पंचायत में मुखिया पद पर मिली राय ने 2173 वोट ला कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1570 वोट से हराकर मुखिया निर्वाचित हुई. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी खूशबू देवी को 393 व रीता देवी 603 वोट मिला. इसकी घोषणा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सत्यनारायण पंडित पंडित ने की. मिली राय पूर्व में भी इस पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड एक में पंच के प्रत्याशी किरानी रविदास निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड तीन में एक पंच पद पर तूफानी यादव व बभनगामा पंचायत के वार्ड दो में वार्ड सदस्य पद पर दुलारी देवी निर्वाचित हुई.

दरियापुर में वार्ड सदस्य पद पर साधना देवी निर्वाचित

दरियापुर पंचायत के वार्ड छह में पंचायत उपचुनाव में वार्ड सदस्य पद पर साधना देवी 31 मतों के अंतर से चुनाव जीत गयी. साधना देवी को 137 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशु देवी को 106 मत और तीसरे प्रत्याशी 56 मत प्राप्त हुए .प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने विजयी वार्ड सदस्य को प्रमाणपत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel