– भागलपुर से 18 अगस्त, तो आनंद विहार से 16 अगस्त से व्यवस्था होगी प्रभावी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12367 व 12368) में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन से दो स्लीपर क्लास की बोगियां हटायी जायेंगी और उनके स्थान पर दो जनरल कोच लगाये जायेंगे. यह बदलाव भागलपुर से 18 अगस्त से और आनंद विहार टर्मिनल से 16 अगस्त से प्रभावी होगा. रेलवे के इस निर्णय से स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि स्लीपर बर्थ की संख्या कम हो जायेगी. वहीं, जनरल कोच की संख्या बढ़ने से साधारण श्रेणी के यात्रियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, भीड़भाड़ की समस्या बनी रह सकती है.इस बदलाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह यात्रियों की मांग और टिकट उपलब्धता के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अभी ट्रेन में चार ही जनरल क्लास के कोच हैं, जिनसे करीब 800-900 यात्री जाते हैं. ट्रेन में बोगी बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इसके बढ़ने से आरपीएफ और रेल कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है