24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikramshila University: 12 अगस्त को होगा फाइनल पब्लिकेशन, आने लगी रैयतों की आपत्तियां

विक्रमशिला विवि के कार्य ने पकड़ा तेजी.

-अंतीचक-मलकपुर में 187 एकड़ भूमि अधिग्रहण की पूर्व में अधिसूचना जारी, आपत्ति दर्ज करने को 2 माह का समय

ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना की ओर से कहलगांव के अंतीचक मौजा में जमीन अधिग्रहण के लिए जारी प्रारंभिक अधिसूचना के बाद रैयतों की ओर से आपत्ति आनी शुरू हो गयी है. दरअसल, अधिसूचना जारी होने के बाद दो माह तक रैयतों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाता है. इस तरह से 12 अगस्त तक आपत्ति लिया जायेगा और इसका निपटारा होगा. इसके बाद फाइनल पब्लिकेशन किया जायेगा. इसके साथ ही मुआवजा राशि तय कर ली जायेगी. इस परियोजना के लिए कुल 187.785 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जायेगी, जिसमें अंतीचक मौजा से 92.15 और मलकपुर मौजा से 95.615 एकड़ जमीन शामिल है. अधिग्रहण केवल रैयती और अनावाद सर्व साधारण भूमि का होगा. बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग की भूमि को इसमें शामिल नहीं किया जायेगा. कहलगांव के मौजा अंतीचक में कुल 215.355 एकड़ भूमि इस सार्वजनिक परियोजना के लिए अपेक्षित है. इस संबंध में एसआईए इकाई द्वारा सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन अध्ययन कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित परियोजना से किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं होगा. परियोजना क्षेत्र में कोई स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस, संकुल संसाधन केंद्र, खेल का मैदान, बाजार, धार्मिक स्थल या सरकारी इमारतें नहीं हैं. साथ ही, सड़क और बिजली आपूर्ति पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

अधिग्रहित भूमि का विवरण

अंतीचक मौजा में 105 भू-स्वामियों की 92.15 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है, जिसमें सर्वाधिक भीठ, आम बाग और ताड़ के बाग शामिल हैं. वहीं, मलकपुर मौजा में 136 भू-स्वामियों की 95.615 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी, जिसमें भीठ-2 प्रकार की भूमि प्रमुख है.

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी के लिए एसआइए प्रक्रियाधीन

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर सड़क और ऊपरी पुल यानी, आरओबी के लिए एसआइए प्रक्रियाधीन है. जनसुनवाई एक बार हो चुकी है. भूअर्जन विभाग के अनुसार अभी एक बार और होगा. इसके बाद रिपोर्ट बनेगी. इसके आधार पर गजट प्रकाशित होगा. फिर पब्लिकेशन किया जायेगा. आरओबी के लिए एजेंसी बहाल हो चुकी है और वह निर्माण का कार्य शुरू करने की तैयारी में है. भोलानाथ आरओबी: जमीन अधिग्रहण के लिए मापी की प्रक्रिया पूरी, तैयार हो रही रिपोर्टभोलानाथ आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण होना है ओर इसके लिए मापी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. दो अलग-अलग वार्डों के मापी की गयी है. एक वार्ड के लिए मापी और रिपोर्ट पूर्व में ही तैयार कर ली गयी है. दूसरे वार्डों के लिए भी अब मापी पूरी हो गयी है और अब इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है.

कोट

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए रैयतों को आपत्ति दर्ज करने के लिए दो माह का मौका मिला है. आपत्ति आनी शुरू हो गयी है. 12 अगस्त तक इसका निपटान किया जायेगा. इसके बाद फाइनल पब्लिकेशन किया जायेगा. बौंसी रेल पुल संख्या-2 के लिए जलसुनवाई प्रक्रियाधीन है. भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण होना है और इसके लिए मापी कार्य पूर्ण हो गया है और इसकी अब रिपोर्ट तैयार हो रही है.

राकेश कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel