बिहपुर प्रखंड के नन्हकार से नरकटिया तक फैले जमींदारी बांध के स्लूईस गेट से आगे लतामबाड़ी के समीप काटे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. बांध की ऊंचाई अधिक होने से इस बांध पर ट्रैक्टर, जेसीबी, पोकलेन को चढ़ने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में बांध के भीतर गंगा धार में मिट्टी खनन करनेवाले लोगों ने बांध काटकर रास्ता बना दिया. ग्रामीण बताते हैं कि मिट्टी से लदे एक ट्रैक्टर के पलट जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. हजारों टेलर मिट्टी प्रत्येक दिन इस बांध से होकर गुजरता हैं. ऐसे में बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. यदि बांध की मरम्मत समय रहते नही की जाती है तो, कई गांव पर बाढ़ का खतरा बढ़ जायेगा. बांध के दूसरी तरफ नरकटिया, सोनवर्षा, बिहपुर, मड़वा, विक्रामपुर, मिल्की जैसे घनी आबादी वाला गांव बसा है. सोनवर्षा के किसान रंजीत कुमार राणा ने कहा कि मिट्टी ढुलाई के क्रम में बांध काटकर रास्ता बना कर पूरी तरह से बरबाद कर दिया गया है. दबंग दबंगई दिखाते हुए मिट्टी का खनन कर रहा है दबंग के दहशत से कोई सामने नहीं आता है. प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए .सोनवर्षा के किसान संजय कुमार कहते है कि विभाग व मिट्टी माफिया की मिलीभगत से खनन का कार्य किया जाता है. किसान कई बार पुलिस प्रशासन को सूचना दी, परंतु खनन पदाधिकारी से गहरी सांठगांठ होने से खनन लगातार हो रहा है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर सोनवर्षा के केशव कुंवर ने कहा कि बांध काटना लाखों लोगों के जान से खेलने के बराबर है. अविलंब बांध की मरम्मत कर प्रशासनिक कार्रवाई करनी चाहिए. जब बिहपुर सीओ लवकुश कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो सका. बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि बिहपुर विधानसभा अंतर्गत जमींदारी तटबंध लत्तीपुर से नन्कार व राघोपुर से काजीकोरैया किसी भी हाल में टूटने नहीं दिया जायेगा. जहां भी बांध क्षतिग्रस्त है निरीक्षण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है