कहलगांव शहर से सटे रसलपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा कुलकुलिया गांव और गांव के निकट स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य पंप हाउस के पास खुले आम ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है. शहर के आसपास के युवक खरीदने,पीने पहुंचते हैं. गांव में बढ़ते नशाबाजों की संख्या को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य रास्ते पर बैरियर लगा कर रोको-टोको अभियान चलाना शुरू कर दिया है. बैरियर पर बाहर से बाइक, टोटो, साइकिल से आने वाले युवकों से पूछताछ की जा रही है. सही जवाब नहीं देने वालों को गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे है. सूचना के बाद भी पुलिस चुप्पी साधे है. छापेमारी नहीं कर रही है. सोमवार को दोपहर बाद सूचना मिलने पर गये, तो देखा गया कि कई ग्रामीण बैरियर पर जमे थे. गांव के ही एक युवक बाइक से किसी को ब्राउन शुगर पहुंचा कर वापस लौट रहा था. बैरियर के पास रोक कर पूछने पर सही जवाब नहीं देने पर बाइक रख लिया और युवक के पिता को जानकारी दे पुत्र को सुधारने की धमकी दी है. पंसस मनोज मंडल ने कहा कि जब से इस गांव को रसलपुर थाना में शामिल किया गया है तब से पुलिस सुस्त पड़ी हुई है.कभी गांव में नशा के खिलाफ छापेमारी के लिए पुलिस आती ही नहीं है. इसके चलते खुलेआम ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है.उसूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंचती है. सोमवार की शाम में थानाध्यक्ष ने गांव आकर बैठक करने की बात कही थी. शाम से मोबाइल रिसीव ही नहीं कर रहे है. इसके चलते गांव में अपराध बढ़ रहा है. बैजनाथ ठाकुर ने कहा कि सिंचाई विभाग में घर है. उस सुने घर में जबरन ब्राउन शुगर बेचा जाता है. मना करने पर धमकी दी जाती है. राजू मंडल ने कहा कि गांव में कई लोग इस धंधे में लिप्त हैं. भय से विरोध नहीं कर पाते है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि गौरी मंडल, मनोज मंडल ,मनोज रजक ने कहा कि गांव में व सिंचाई विभाग परिसर में ब्राउन शुगर की खुले आम बिक्री हो रही है.एसएसपी, एसडीपीओ ने ब्राउन शुगर के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने, सघन छापेमारी अभियान चला कर बेचने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है