27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

घटिया निर्माण को देख कर ग्रामीणों ने रविवार को काम रोक कर हंगामा किया.

मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत करीब 97 लाख रुपये की लागत से कहलगांव के कुशाहा धनौरा गांव से मशदाहा गांव तक बनायी जा रही सड़क में घटिया निर्माण को देख कर ग्रामीणों ने रविवार को काम रोक कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को एक तरफ से बनाया जा रहा है, तो दूसरी ओर से सड़क उखड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क घटिया मटेरियल से बनाया जा रहा है, जो निर्माण के दूसरे दिन ही उखड़ने लगी है. ग्रामीण सुभाष पासवान, कारू चौधरी, डोभी चौधरी, सहदेव चौधरी, अधिक पासवान, बबलू ठाकुर, शेखर कुमार, अमन कुमार, ज्योति यादव ने बताया कि संवेदक घटिया किस्म की सड़क बना रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गुणवत्ता के साथ सड़क का निमार्ण नहीं कराया जाता है, तब तक हमलोग काम नहीं करने देंगे. ग्रामीणों ने एसडीओ से भी घटिया सामग्री से सड़क निर्माण कराने की शिकायत की है. राख मिश्रीत पानी का पाइप फटा, किसानाें के खेत में फैला राखयुक्त पानी कहलगांव एनटीपीसी परियोजना के राख युक्त पानी को ऐश डाइक के लैगुन तक पहुंचाने वाली पाइप में रविवार को 11 बजे लिकेज हो गया. उस स्थान से आसपास के लगभग 2-4 बीघा खेत में राख युक्त पानी फैल गया. किसानो की कई बीधा खेत की जमीन खराब हो गयी. राख युक्त पानी पास के तालाब में जाने से एक सप्ताह पूर्व छोड़ी गयी मछलियां मर गयी. नीरज सरखेल, अजीत सरखेल, ने बताया कि तालाब में लगभग तीन लाख की मछली गिरायी गयी थी. किसान मुआवजे कि मांग कर रहे थे. एनटीपीसी की ओर से पाइप लीकेज के काम रोक रखा था. अधिकारियों के साथ संध्या सात बजे मछली मुआवजा देने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता करा कर पाइप लीकेज ठीक कराने का काम प्रारंभ कर दिया गया. प्रबंधन की ओर से वार्ता में पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि समझौता हो गया है. पाइप मरम्म्त का काम चालू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel