21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: गेरुआ नदी से मिट्टी-बालू उठाव को ग्रामीणों ने रोका, चलायी गोलियां

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का नाथनगर से रसलपुर तक कार्य करवा रही मोंटे कार्लो कंपनी ने सोमवार को आधा दर्जन अज्ञात पर केस

– अमडंडा के गेरुआ नदी में फोरलेन निर्माण कंपनी करवा रही थी मिट्टी व बालू की खुदाई- जेसीबी और हाइवा से नदी में चल रहा था खुदाई का काम

– कंपनी के सीनियर जीएम केके तिवारी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मामला- लोगों का है आरोप- नदी में तीन फीट गाद उठाने की जगह 10-10 फीट गहराई में काटी जा रही मिट्टी

निलेश, घोघा (भागलपुर)

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का नाथनगर से रसलपुर तक कार्य करवा रही मोंटे कार्लो कंपनी ने सोमवार को आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर कार्य में अवरोध पैदा करने, रंगदारी मांगने, मारपीट करने, गोली चलाने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों में अमडंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उल्लेखनीय है कि फोरलेन निर्माण कार्य में मिट्टी की आवश्यकता को लेकर सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण बिहार सरकार के द्वारा गेरुआ नदी से कंपनी को गाद निकालने की अनुमति प्राप्त है. गेरुआ नदी में लाल बालू यानि गेरुवा बालू का बहाव होता है. जिसके उठाव को लेकर पूर्व से ही बालू माफिया के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई होती रही है. नदी की ऊपरी सतह के बाद बालू भी प्रचुर मात्रा में है.

शनिवार को पहली बार ताड़र और साधुपुर गांव के लोगों ने रोका बालू उठाव

इधर, बीते शनिवार 10 मई को 11:00 बजे दिन में अमडंडा थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी में ऊपरी सतह की मिट्टी कंपनी के स्थानीय पेटी ठेकेदार उठाव करवा रहा था. ऊपरी सत्ता की तीन फीट मिट्टी काटे जाने के बाद लाल बालू कई फीट गहराई तक मिल गया. जिसके बाद ताड़र और साधुपुर गांव के बालू माफिया ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बालू उठाने से रोक दिया. भयभीत करने के लिए तीन-चार राउंड गोली भी हवा में फायरिंग भी करते हुए सभी को भागने के लिए कहा. गोली मारने की धमकी दी. फोरलेन कंपनी का कर्मी मिट्टी बालू खुदाई छोड़ जेसीबी और हाइवा लेकर भाग गये. रविवार और सोमवार को भी कंपनी का मिट्टी-बालू उठाव बंद रहा. घटना के बाद सोमवार को मोंटे कार्लो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर कमलेश कुमार तिवारी ने अमडंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

बालू माफिया क्यों रोक रहे मिट्टी-बालू का कटाव

इस क्षेत्र में लाल बालू का खनन कर माफिया अवैध रूप से कमाई कर रहे हैं. प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर मिनी हाइवा और हाइवा से बालू का उठाव कर थाना क्षेत्र से होते हुए कहलगांव समेत एनटीपीसी के क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर इसे खपाया जा रहा है. इस कारण कंपनी के कटाव को बालू माफिया रोक रहा है.

-कोट-

मिट्टी काटने के विवाद में कंपनी के द्वारा ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गोलीबारी किये जाने की भी बात कही गयी है. अमडंडा और घोघा थाना पुलिस ने स्थलीय जांच की है. किसानों की शिकायत पर फिर जांच की जायेगी. अवैध बालू खनन पर रोक लगायी जाएगी.

– कल्याण आनंद, एसडीपीओ, कहलगांवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel