28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विनय गुप्ता हत्याकांड: पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब

नवगछिया हड़िया पट्टी के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है. कभी भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

नवगछिया हड़िया पट्टी के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है. कभी भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी को चेहरा बेनकाब हो गया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. चार मई की रात सवा नौ बजे अपराधियों ने किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के दूसरे दिन सुबह नवगछिया बाजार के आक्रोशित व्यवसायियों ने दुकान को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था. एसडीपीओ ने अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. हत्याकांड के 48 घंटा बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. नवगछिया पुलिस के एनएच-31 किनारे सभी ढाबा, लाइन होटल, होटल की जांच कर रही है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना के समय का पुलिस डंप डाटा निकाल जांच कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि वारदात के समय स्थल पर कौन-कौन मौजूद था.

व्यवसायी के परिजन से पूर्व मंत्री बीमा भारती मिली

व्यवसायी विनय गुप्ता हत्या कांड को लेकर मृतक के परिजनों ने पूर्व मंत्री बीमा भारती, खगड़िया के पूर्व सांसद महबूब अली कौशर, राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिले. मंत्री बीमा भारती ने कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है. घनी आबादी वाले क्षेत्र में भी अपराधी हत्या कर बच निकलते हैं. अपराधी पूरे बिहार में कहीं भी किसी की हत्या कर दे रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के लिए साफ्ट टार्गेट व्यवसायी व वैश्य समाज के लोग है. हत्या से व्यवसायी दहशत में है. पुलिस पदाधिकारी को चाहिए कि व्यवसायियों के मन से डर को दूर करें.

प्रखंड प्रमुख पीड़ित परिजनों से मिल दी सांत्वना

नवगछिया रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव विनय गुप्ता के परिजनों से मिल सांत्वना दी. उन्होंने पूर्व में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के बयान के जवाब में बिना नाम लिये कहा कि हमारा काम किसी पर टीका टिपण्णी करना नहीं है. आप ऊंचे ओहदे पर हैं फिर भी अपराधी सरेआम व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दे रहे हैं. इससे पूर्व भी अपराधियों ने व्यवसायी का निशाना बनाया है. इस घटना से व्यवसायी डरे सहमे हैं. डर से अच्छे-अच्छे व्यवसायी पहले ही पलायन कर चुके हैं. इस घटना से बचे खुचे व्यवसायी भी पलायन कर जायेंगे. यहां के मठाधीश राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. अपराध रोकने के लिए किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया. जाति व भेदभाव की राजनीति नहीं करें. अपराध रोकने का काम करें. यदि आपसे नहीं हो रहा है, तो इसके लिए मोती यादव तैयार है. नवगछिया की पुलिस कभी अपराधियों से गलबहिया डालने का काम नहीं किया हैं. आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel