21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: विपिन गुप्ता ने अपनी दुकान के स्टाफ से ही करवायी भाई की हत्या

गिरफ्तारी से सुलझा व्यवसायी विनय की हत्या का मामला, एसडीपीओ ने पीसी में दी जानकारी

गिरफ्तारी से सुलझा व्यवसायी विनय की हत्या का मामला, एसडीपीओ ने पीसी में दी जानकारी

प्रतिनिधि, नवगछिया

विपिन ने अपनी दुकान के स्टाप मो कबीर को वीडियो कॉल कर भाई की हत्या करवायी. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार मई को नकाबपोश अपराधियों ने नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या की प्राथमिकी पत्नी के बयान पर नगछिया थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड के उद्भेन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इस मामले में तेतरी के अनमोल पासवान, मुकेश झा को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया. पुलिस पूछताछ में मुकेश झा और अनमोल पासवान ने कई चौकाने वाले तथ्य पुलिस के समक्ष उजागर किया था. पुलिस ने दोनों आरोपितों के बयान पर ओडिसा से मृतक के बड़े भाई विपिन गुप्ता को गिरफ्तार कर नवगछिया लायी. विपिन गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में हत्या की घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या का मुख्य कारण व्यवसायिक मतभेद था. दोनों भाई में संपत्ति का बंटवारा हुआ, तो किराना का दुकान बड़े भाई के हिस्सा में आया.

विनय गुप्ता ने भाई की दुकान के आगे भाड़ा पर दुकान लेकर किराना दुकान खोल लिया. विनय गुप्ता ग्राहकों से मधुर व्यवहार करता था. इस कारण उसकी दुकान चलने लगी. दुकान में ग्राहकों की भीड़ रहती थी. विपिन गुप्ता की दुकान में बिक्री होती ही नहीं थी. वह तीन माह पूर्व ओडिसा चला गया था. उसने वीडियो कॉल कर अपनी दुकान के स्टाफ उजानी के कबीर से विनय की हत्या की बात की. मो कबीर ने हत्या के लिए अनमोल से बात की. अनमोल ने मुकेश झा से हत्या की घटना को अंजाम दिलवाया. पुलिस कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel