21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता देखना नि:शुल्क है, देख सकते हैं आम दर्शक

स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में हो रहा है.

— आम दर्शकों के लिए आई ट्रिपल सी के सामने का गेट खुला है— खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

— तीरंदाजी प्रतियोगिता का डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा सीधा प्रसारण

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में हो रहा है. इसे लेकर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्लेग्राउंड के जर्मन हैंगर में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की उपस्थिति में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की. आम दर्शकों के लिए आई ट्रिपल सी के सामने का गेट खुला हुआ है. दर्शकों व आम जनता में यह संदेश जाना चाहिए कि उनके लिए यहां निःशुल्क व्यवस्था की गयी है. वे जाकर मैच देख सकते हैं. साथ ही संध्या में ओपन थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आमलोगों के लिए है. इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय की ओर का सैंडिस कंपाउंड का गेट खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान जो भी व्यक्ति प्लेग्राउंड में आते हैं, उनकी प्रॉपर फ्रिस्किंग और चेकिंग होनी चाहिए.

प्लेग्राउंड के आसपास नियमित सफाई का निर्देश

खेल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में लगे दंडाधिकारियों को उन्होंने अच्छी तरह से अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया. उन्होंने कैटरिंग कैंपस में पूर्णतया सफाई व्यवस्था, प्लेग्राउंड के आसपास नियमित सफाई व्यवस्था, पानी की निरंतर आपूर्ति करते रहने का निर्देश नगर निगम के उपनगर आयुक्त को दिया. उन्होंने कहा कि खेल समाप्त होने के बाद व सुबह सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही खाना व नाश्ता के बाद कैटरिंग परिसर की अच्छी तरह से सफाई होनी चाहिए. कार्यक्रम का प्रसारण नियमित रूप से करवाते रहने का निर्देश डीपीआरओ को दिया. बताया गया कि डीडी स्पोर्ट्स द्वारा अब तीरंदाजी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति इसे डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel