21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव में जल संकट

सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव, वार्ड छह में भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या हो गयी है.

सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव, वार्ड छह में भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन वर्षों से अपने घरों से लगभग आधा किलोमीटर दूर पानी लाने को मजबूर हैं. बुधवार शाम करीब चार बजे भीरखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य बिशुन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत में लगभग तीन वर्षों से पीने के पानी की समस्या है. पंचायत के लोग इधर-उधर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं. उन्होंने इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है. इसके बाद गांव में एक बोरिंग करायी गयी, लेकिन वह भी अधूरा छोड़ दिया गया. लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन बोरिंग अभी तक चालू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोग इससे काफी परेशान हैं. मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि जो बोरिंग की गयी है, उसकी अभी तक सफाई नहीं हुई है. जेई, बीडीओ और एसडीओ को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है. मुखिया ने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर विधायक से मुलाकात करेंगे और समस्या समाधान का अनुरोध करेंगे.

खैरपुर बाजार में जाम से लोग हलकान

कोसी पार ढोलबज्जा कदवा पंचायत के खैरपुर बाजार में जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी होती है. खैरपुर बाजार होकर ही बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के लिए बाइपास रोड निकलता है. यह सड़क ढोलबज्जा, पूर्णिया, मोहनपुर को जानेवाली रोड को जोड़ती है. वाहनों के अधिक दबाव से यहां बराबर जाम लगा रहता है. खैरपुर पंचायत के मुखिया पंकज जायसवाल ने बताया कि सरकार को इस ओर ध्यान देकर सड़क का चौड़ीकरण कर देना चाहिए. जिससे आने-जाने वालों को जाम से निजात मिल जाए. बबलू शर्मा ने बताया कि खैरपुर होते अगर बाईपास निकल जाए, तो हम लोगों को काफी सुविधा होगा. गुड्डू कुमार बताते हैं कि इससे पूर्णिया आने-जाने में बहुत नजदीक हो जायेगा. सरकार को बाईपास बना देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel