28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तिलकामांझी से कचहरी चौक के इलाके में गिर रहा वाटर लेवल, फेल हो रहे चापाकल

भागलपुर में तिलकामांझी इलाके में गिर रहा है वाटर लेवल.

विश्व जल दिवस – प्रभात खबर पड़ताल- घर-घर सबमर्सिबल वाटर पंप का धड़ल्ले प्रयोग, गंगा की मुख्य धारा भी शहर से दूर

गौतम वेदपाणि, भागलपुरगर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में पेयजल संकट की आहट सुनाई देने लगी है. शहर के घरों में लगे सबमर्सिबल मोटर पंप से कम पानी निकल रहा है. वहीं कई पंप फेल हो गये हैं. लोग अपने पंप को निकालकर इसकी मरम्मत के लिए मिस्त्री के पास पहुंच रहे हैं. सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी, हवाई अड्डा से सटे मुहल्ले, सुरखीकल, मायागंज, खंजरपुर, आदमपुर, कचहरी चौक से लेकर घंटाघर तक के इलाके की है. तिलकामांझी समेत हवाई अड्डा से सटे मुहल्लों में ग्राउंड वाटर लेवल 80 से 60 फीट तक पहुंच गया है. मई व जून तक इसके 100 से 110 फीट तक पहुंचने की आशंका है. जबकि सामान्य जलस्तर 30 से 35 फीट रहना चाहिये.हवाई अड्डा से सटे न्यू विक्रमशिला कॉलोनी निवासी चंचल किशन ने बताया कि घंटों मोटर चलाने के बावजूद टंकी फुल नहीं हो रही है. पंप को मिस्त्री से भी दिखाया. मिस्त्री ने पंप को ठीक बताया और भूजल स्तर के नीचे होने की आशंका जाहिर की. इधर, शहरी क्षेत्र में भूजल स्तर कम होने का एक बड़ा कारण गंगा नदी की मुख्य धारा का शहरी तट से दूर चला जाना है.

मोटरपंप के प्रयोग से फेल हो रहे चापाकल :

शहरी क्षेत्र में घर-घर मोटर पंप के उपयोग से आसपास के चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. पीएचइडी के कर्मचारी रामयतन कुमार ने बताया कि जिस जगह मोटर पंप रहता है, वहां आसपास 25 मीटर के दायरे में भूजल कम होने लगता है. सबमर्सिबल पंप के लिए 350 से 400 फीट तक की बोरिंग की जाती है. जबकि हर घर में पंप रहने के कारण स्थिति और गंभीर हो गयी है. पंप के कारण तिलकामांझी इलाके में अधिकांश चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है.

बाबूपुर गांव में चापाकल व नल जल योजना फेल

प्रभात खबर टोली ने शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी पेजयल आपूर्ति की पड़ताल की. बाबूपुर गांव के वार्ड नंबर दो की पड़ताल में पाया गया कि 10 में से आठ चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. बीते 20 दिनों से नल जल योजना से पानी सप्लाई बाधित है. स्थानीय निवासी राजो देवी व जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीने के लिए रोज एक जार पानी खरीद रहे हैं. अन्य काम के लिये दूसरे वार्ड के चापाकल से पानी लाना पड़ता है. वार्ड दो के 250 घरों में नल का कनेक्शन है. 150 घरों में 20 दिन से पानी नहीं आ रहा है. वहीं इससे पहले से ही 250 में से 100 घरों में कनेक्शन में खराबी की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है.

मुहल्ला – जलस्तर मार्च में – जलस्तर मई-जून में

तिलकामांझी – 80 फीट – 100 फीट

हवाई अड्डा से सटे मुहल्ले – 60 फीट – 80 फीटआदमपुर – 50 फीट – 70 फीट

खंजरपुर – 40 फीट – 60 फीटमायागंज – 45 फीट – 60 फीट

बरारी – 40 फीट – 60 फीटसराय – 60 फीट – 80 फीट

टीएमबीयू क्षेत्र – 40 फीट – 60 फीटनाथनगर – 35 फीट – 55 फीट

खरमनचक – 65 फीट – 85 फीट- (पीएचइडी की एजेंसी के अनुसार)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel