24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तीन वार्डों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप, लोगों के बीच हाहाकार

भागलपुर के तीन वार्डों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप.

– प्रभावित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

नाथनगरः नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्डों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. जिससे वार्ड निवासियों में हाहाकार है. वार्ड 9,10 व 13 में जलसंकट गहराया हुआ है. वार्ड 10 स्थित इंदिरा कॉलोनी की पानी टंकी पिछले तीन दिनों से बंद है. पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर पंपकर्मी, मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 18 लाख लीटर क्षमता वाली इस पानी टंकी से वार्ड 9, 10 और 13 के सैकड़ों घरों की जलापूर्ति होती है. इस बोरिंग से जलापूर्ति रुक जाने से वार्ड 9 के यादव टोला, ठाकुर टोली, मिया बाड़ी, ठाकुरबाड़ी, वार्ड 10 के नया टोला, पुराना टोला, उल्फतिया टोला, समलिया टोला, हरिजन टोला, बिंद टोली और वार्ड 13 के परबत्ती इलाकों में पीने के पानी का संकट गहरा गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बोरिंग से करीब 3 हजार घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है.

स्थानीय निवासी अब्दुल कादिर खान ने कहा कि पंप में जो स्टाफ बहाल किया गया है, वो मनमानी कर रहा है कभी पांच मिनट तो कभी दस मिनट पानी देता है तो कभी बंद कर देता है.अभी यहां के लोग करीब पांच सौ मीटर दूर से पीने के लिए पानी ढोकर ला रहे है. रमन कुमार ने कहा कि साहेबगंज के टीएमबीयू परिसर इंदिरा कालोनी में एक पानी टंकी है जहां का पंप संचालक सही समय पर पानी चला नहीं पता है. गर्मी में पानी कि कमी से बच्चों ,महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel