शुभंकर, सुलतानगंज
एनएच के नाला निर्माण के दौरान नलजल के पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से नौवें दिन भी शहर के अपर रोड़ में पेयजल आपूर्ति ठप रही. नप के वार्ड सात में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर त्राहिमाम मच गया है. कई मोहल्ले में पेयजल की किल्लत को लेकर आक्रोश है. कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि वार्ड आठ में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. वार्ड 10 का कुछ भाग में जलापूर्ति बाधित है. प्रभात पड़ताल में सोमवार को स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर एनएच के निर्माण कंपनी से समस्या समाधान का अनुरोध किया. लोगों ने सुस्ती से कार्य करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण अरविंद कुमार, मिथुन साह, रुक्मिणी देवी, कारू साह, जयप्रकाश साह, विनोद कुमार, सीता देवी, राकेश कुमार, सरयू कुमार, प्रेमलता कुमारी ने बताया कि आठ दिनों से पेयजल संकट है. नल जल का कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने बाद पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया गया है, जिससे पेयजल नहीं आ रहा है.पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि कंपनी को अविलंब पेयजलापूर्ति बहाल करने की बात तीन दिन पूर्व की गयी थी, लेकिन अब तक अमल नहीं हो पाया है. लोगों के आक्रोश का सामना हर दिन करना पड़ रहा है. नाला निर्माण से मुख्य चौक पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद संजय चौधरी ने अविलंब समस्या समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि वार्ड तीन में नल जल और पुराना पानी का पाइप क्षतिग्रस्त होने से वार्ड का 80 प्रतिशत घरों में जलापूर्ति बाधित है. लोगों ने सभी क्षतिग्रस्त पाइप को अविलंब दुरुस्त करा जलापूर्ति बहाल करने की मांग एनएच के अधिकारी से की है.
प्रमंडलीय आयुक्त से मिल कर करेंगे समाधान का करेंगे अनुरोध : मुख्य पार्षद
नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि डेढ़ साल से सुलतानगंज में एनएच सड़क निर्माण के बाद नाला निर्माण का काम अवस्थित तरीके से हो रहा है. घोर लापरवाही हो रही है, जो खेदजनक है. व्यवसायी, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं परेशान हैं. अपर रोड में प्रतिष्ठित कई स्कूल हैं. यहां आने-जाने में हर दिन बच्चों को परेशानी हो रही है. पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त होने से पेयजल बाधित है. प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर समस्या समाधान का अनुरोध किया जायेगा. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि एनएच के अधिकारी से बात कर अविलंब समस्या का समाधान कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है