= तीन जलमीनारों में भरा गया पानी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बरारी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अगस्त के पहले सप्ताह से नियमित जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इस प्लांट से बरारी, आनंदगढ़ और सुरखीकल जलमीनारों को पानी मिलना शुरू होगा. एजेंसी द्वारा तीनों जलमीनारों में पहले ही पानी स्टोर कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर ली गयी है.अभी हनुमान घाट के पास से गंगा का पानी लेकर उसे फिल्टर किया जा रहा है. फिलहाल 200 टीडीएस वाला पानी सप्लाई किया जायेगा, जिसे केमिकल इंजीनियरों ने पीने योग्य बताया है. प्लांट से ट्रायल संचालन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब इसे 24 घंटे चालू रखने की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. बिजली आपूर्ति को लेकर भी नया कनेक्शन दिया गया है, जिससे किसी तकनीकी अड़चन की संभावना नहीं रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है