श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर आयुक्त ने की उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों व डीआरएम ने रखी तैयारी की रूपरेखा
श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें भागलपुर व बांका के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. सुरक्षा व सतर्कता को लेकर आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर सभी अधिकारी अलर्ट रहेंगे और उनके द्वारा किसी भी कॉल को तत्काल रिसीव किया जायेगा. उन्होंने तैयारियों को संतोषजनक बताया. कार्यों को समय पर पूर्ण करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यह मेला देश के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है. इसका देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. कांवरिया पथ पर जल छिड़काव के लिए जगह-जगह पर पर्याप्त संख्या में टैंकर की व्यवस्था और जगह-जगह पर अभी से ही बालू का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लें.24 घंटे, सातों दिन मोटरबोट से होगी निगरानी : भागलपुर डीएम
भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई से नौ अगस्त होगा. इसमें प्रतिदिन दो से 2.5 लाख श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगाजल लेकर देवघर तक की पदयात्रा करते हैं. भागलपुर जिले के अंतर्गत 14 किलोमीटर कांवरिया मार्ग की सफाई, बिजली, स्वास्थ्य व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. अस्थायी व स्थायी शौचालय, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, तीन शिफ्ट में सफाईकर्मी व फूड इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति तय की गयी है. बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर व नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे. जहाज घाट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग, सीढ़ियों पर बालू की बोरियां और 24 घंटे सातों दिन मोटरबोट निगरानी की व्यवस्था की गयी है. गोताखोरों की टीम भी तैनात रहेगी. श्रद्धालुओं को सही मूल्य पर सामान मिल सके, इसके लिए दुकानदारों के लिए निर्देश जारी किये जायेंगे कि उन्हें अपनी दुकानों पर रेट चार्ट लगाना अनिवार्य होगा. निर्धारित ब्रांड की खाद्य सामग्री का ही उनके द्वारा उपयोग होगा. सड़क किनारे दोनों ओर पीली पट्टी के भीतर ही दुकान लगाने का निर्देश है. मेला के दौरान संपूर्ण कांवरिया पथ में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. कांवरिया कच्चा पथ पर पथ निर्माण विभाग द्वारा बालू का पटवन किया जायेगा और हर दो घंटे पर पानी का छिड़काव किया जायेगा.
ब्रेथ एनेलाइजर से होती रहेगी शराब की जांच : बांका डीएम
बांका जिले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि बांका में 55 किलोमीटर कांवरिया पथ पर पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर व विश्राम स्थलों की व्यवस्था की जा रही है. वन विभाग द्वारा कांवरिया पथ में प्रकाश की व्यवस्था, ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा सफाई की व्यवस्था की जायेगी. मद्यनिषेध अभियान के तहत जगह-जगह पर ब्रेथ इनेलाइजर से जांच की व्यवस्था व श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम पर निगरानी की व्यवस्था रहेगी.मेला के दौरान होगा विशेष ट्रेनों का परिचालन : डीआरएम
रेलवे की विशेष व्यवस्था के संबंध में डीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर-सुलतानगंज, जमालपुर-देवघर व गोड्डा-देवघर रूट पर विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी. सुलतानगंज में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव रहेगा. रेलवे स्टेशन पर 40 सीसीटीवी, 600 यात्रियों की क्षमता वाला विश्राम स्थल की व्यवस्था रहेगी. वॉच टावर से संपूर्ण रेलवे परिसर की निगरानी की जायेगी.
सप्ताह में तीन दिन विशेष सुरक्षा इंतजाम : एसएसपी
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि सुलतानगंज में गुरुवार को कांवरिया, रविवार को डाक बम और सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है. इन तीन दिनों में विशेष सुरक्षा इंतजाम होंगे. बैठक में बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, बांका के अपर समाहर्ता अजित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राज कुमार सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है