21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जानीडीह चौक पर जल जमाव, यात्री परेशान

घोघा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से सटे जानीडीह बाजार दक्षिणी में जल जमाव व कीचड़ से दुकानदार समेत आमलोग परेशान हैं.

घोघा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से सटे जानीडीह बाजार दक्षिणी में जल जमाव व कीचड़ से दुकानदार समेत आमलोग परेशान हैं. चौक पर फुटकर दुकानदारों की दुकान नहीं लग रही है. दो व तीन पहिया चालको के साथ बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी रात में पैदल यात्रियों को होती है. घोघा, जानीडीह से ओलपुरा होते सन्हौला जाने वाले मार्ग से हजारों लोगों का रेलवे स्टेशन, घोघा थाना, पोस्ट ऑफिस समेत अन्य गंतव्य आना-जाना होता है. हल्की बारिश में जल जमाव हो जाता है. जानीडीह के दुकानदारों व ग्रामीणों ने बताया कि नाली के जाम होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नाले की सफाई नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो रहा है. चौक के दुकानदारों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि जल जमाव की स्थिति का आकलन कर निकासी का प्रबंध कराया जायेगा.

आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर को लेकर बैठक

पीरपैंती प्रखंड में सभी लाभ लेने योग्य व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड सही तरीके से बने इसी को लेकरमेगा शिविर की तैयारी जोरों पर है. मेगा सिविल 26 से 28 में के बीच लगने वाला है. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, प्रमुख रश्मि कुमारी और सभी पंचायत के मुखिया के साथ सभागार कक्षा में बैठक की.बीडीओ ने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया की आने वाले दिनों में आयुष्मान कार्ड ज्यादा से ज्यादा कैसे बनाया जाए और लोगों को किस तरीके से इसका फायदा मिले. सभी जनप्रतिनिधियों, बीपीएम, जीविका, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम की सफलता से काफी लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण पटना में पूरा, शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

सुलतानगंज मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना में संपन्न होने के बाद सुलतानगंज से मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के लिए रिसोर्स पर्सन विज्ञान शिक्षक भावानंद सिंह ने पटना से लौटने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार का संचालन सभी विद्यालयों में करने के उद्देश्य से शिक्षक के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा दिया गया. अब यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel