कहलगांव व बटेश्वर में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के नेतृत्व में जल्द ही जल मार्ग सेवा प्रारंभ होगी. तैयारी विभाग तेजी से कर रहा है. सोमवार को विभाग की स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक अग्रसेन भवन में हुई. अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने की. प्राधिकरण के सुमन सौरभ, सुभम सौर्य व रमेश त्रिपाठी ने लोगों को सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया. कहलगांव में लोगों को सुलभ जलमार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कहलगांव में सामुदायिक जेट्टी गंगा किनारे प्लेटफार्म बनाया जायेगा. पदाधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर प्लेटफार्म का निर्माण कराना है. उस स्थान पर लोगों के बैठने, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने पर लोगों ने विचार विमर्श किये. मौके पर संतोष कुमार, कृष्ण, रामशंकर सिंह,अशोक सहनी,सुदामा सहनी, दशरथ पासवान व दर्जनों लोग मौजूद थे.
चकनथु महादलित टोले में सड़क तालाब में तब्दील
सन्हौला प्रखंड के अमडीहा पंचायत वार्ड छह महादलित टोला चकनथु गांव में दो वर्षों से सड़क पर जलजमाव है. करीब 300 लोगों की आबादी वाले इस टोले में सड़क पर इतना पानी जमा हो चुका है कि वह अब तालाब का रूप ले चुका है. टोला के सुरेश दास, गणेश दास, मनजंय दास, साजन दास, भूदेव दास, विश्वनाथ दास, महेंद्र दास ने बताया की हमलोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है कि हर कोई बीमार पड़ रहा है. नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. नाले को गांव से बाहर ले जाना था और सरकार की जमीन होते उसे निजी खेतों के पास अधूरा छोड़ दिया गया. पानी अब सड़क पर जमा हो जाता है. प्रशासन और पंचायत के प्रतिनिधियों की अनदेखी ने इस समस्या को और विकराल बना दिया है.बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारकहलगांव चेथरिया पीर इलाके से पुलिस ने एक व्यक्ति को बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता की दादी ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आवेदन में बच्ची की दादी ने व्यक्ति पर उनकी सात वर्षीय पोती से छेड़छाड़ करने तथा रोकने पर जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के दादी ने मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत कहलगांव के चेथरिया पीर के राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. जो पूर्व फौजी है. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी है. जांच में फौजी शराब के नशे में पाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है