21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हम सभी मनु के हैं संतान इसलिए नाम पड़ा मनुष्य : मांगन बाबा

नवगछिया प्रखंड के नरकटिया में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन संत मांगन महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताया.

नवगछिया प्रखंड के नरकटिया में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन संत मांगन महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताया. कर्दम देहुती का संवाद, कपिल मुनि एवं देहुती का संवाद, शिव सती का संवाद, ध्रुव का चरित्र जड़ भारत का चरित्र, 28 प्रकार के नरकों की कथा श्रवण कराई. सभी 14 लोक का वर्णन, महात्मा विदुर चरित्र, वराह अवतार, सती चरित्र, श्री पृथु स्तुति आदि अनेक प्रसंग को महाराज ने सुनाया. व्यास ने सृष्टि का वर्णन शुकदेव, परीक्षित का मिलन एवं सृष्टि के विस्तार की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि मनु शत्रुपा से हमारी सृष्टि हुई है. हम सभी को मनुष्य क्यों कहते हैं? क्योंकि हम सभी मनु महाराज की संतान हैं. इसलिए हम सभी को मनुष्य कहा जाता है. आगे मनु की तीन कन्याएं आकूती, देवहूती, प्रसूती दो पुत्र प्रियव्रत और उत्तानपाद के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के आयोजन में सवीता देवी, दीपक राय, नीरज राय, धीरज राय, एंव अन्य ने सक्रिय योगदान दिया.

मवि सरौख में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण का समापन

शाहकुंड राजकीयकृत मवि सरौख में प्रथम, द्वितीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ. शिविर समापन पर नये छात्र-छात्राओं को स्कार्फ बांगल, सदस्यता वेज प्रदान कर दीक्षित किया गया. प्रतिभागियों को रोवर लीडर मिस्टर अभिषेक आनंद व रेंजर सिमरन ने जानकारी दी. मौके पर एचएम संजय कुमार, स्काउट मास्टर जगदीश मंडल, शिक्षक चंद्र देव प्रसाद, संदीप कुमार, रिमझिम कुमारी मौजूद थी.

वीएसएस का गठन

जगदीशपुर प्रखंड मवि गंगटी दाउदवाट में शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया. समिति का गठन संसाधन शिक्षक गोविंद यादव की देखरेख में सर्वसम्मति से चुनाव से हुआ. सचिव के पद पर पूर्णिमा देवी का चयन किया गया. गठन के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ अमित रंजन, संकुल संचालक राज आनंद, शिक्षिका पूनम कुमारी, दीपिका राज, प्रीति कुमारी सुजाता सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.

दो एनबीडब्लू वारंटी गिरफ्तार

नारायणपुर भवानीपुर पुलिस ने दो एनबीडब्लू वारंटी पहाड़पुर से रंजय ठाकुर व बलाहा से अनवर बैठा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel