सैदपुर के समीप चांदन नदी पर पुल निर्माण की मांग तेज होने लगी है. लोगों की यह मांग वर्षों से है, लेकिन सांसद, विधायक व मंत्री के आश्वासन अब लोगों के गले नहीं उतर रहा है. लोगों ने अब आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है. रविवार को पुल निर्माण की मांग को लेकर एक बड़ी बैठक टहसूर के समीप चांदन नदी के किनारे हुई. आसपास के कई गांव से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. लोगों के बुलावे पर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी भी सभा स्थल पर पहुंचे थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सरकार तक अपनी मांगों को मजबूती से पहुंचाने के लिए चरणबद्ध जन आंदोलन की शुरुआत होगी. सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. धरना प्रदर्शन से वोट बहिष्कार तक की चेतावनी दी गयी. लोगों ने कहा कि पुल नहीं रहने से बरसात में चांदन नदी को पार करने के दौरान नदी में डूबने से हर साल लोगों की मौत हो रही है. जब तक पुल नहीं बन जाता है, मौत का सिलसिला बंद नहीं होगा. बैठक में लोगों ने अपनी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया. भवानीपुर देवरी के मुखिया अनिरुद्ध महतो, जगदीशपुर के पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, चांदपुर के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि सरकार को जनता के हितों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. सरकार और जिम्मेदारों को भीर होकर पुल निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए. पुल निर्माण से जगदीशपुर प्रखंड के लोगों की एक बड़ी समस्या खत्म होगी. बैठक में जन आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी तथा उपस्थित लोगों से उनकी राय ली गयी. उपस्थित लोगों ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी का निर्णय लिया. एक बैठक रूपौली गांव में करने की जानकारी लोगों को दी गयी. लोगों की मांग जायज, विधानसभा में भी उठायी थी बात : विधायक नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि पुल निर्माण की मांग जायज है. चांदन नदी पर सैदपुर तथा टहसूर के बीच व सलेमपुर व सोनूचक के बीच पुल का निर्माण आवश्यक है.विधानसभा में भी इस बात को मजबूती से उठाया था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जनहित की लड़ाई में वह जनता के साथ हैं. पुल निर्माण से लोगों की एक बड़ी परेशानी हल हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है