वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के 1400 से अधिक सरकारी स्कूलों में स्वागत सप्ताह की शुरुआत की गयी है. इसका उद्देश्य स्कूली माहौल को जीवंत, रचनात्मक व सौहार्दपूर्ण बनाना है. कार्यक्रम में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे शामिल हुए. गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खुल गया है. पहले दिन स्कूल पहुंचने पर बच्चों का तिलक लगा कर, हाथ मिला कर व नमस्ते आपका स्वागत है कह कर स्वागत किया गया. साथ ही प्रत्येक दिन स्कूल शुरू होने से एक घंटा पूर्व प्रेरणादायक गीत लाउडस्पीकर पर बजाये जायेंगे. चेतना सत्र के तहत बच्चों को प्रेरक कहानियां, जीवन चरित्र, कविता व संवाद जैसी गतिविधि में भाग लेने का मौका भी दिया जा रहा है. जबकि स्कूलों में स्वागत सप्ताह 23 से 27 जून तक आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रत्येक दिन एक विशेष थीम पर बच्चों के लिए तीन स्वागत गतिविधियां आयोजित की जायेगी.गर्मी की छुट्टी के बाद पहले दिन बच्चों ने साझा किया छुट्टी का अनुभव
पहले दिन गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस थीम के अंतर्गत बच्चों ने अपनी छुट्टियों का अनुभव साझा किया. मंगलवार को गृहकार्य एक्सप्रेस के तहत अवकाश में दिये गये होमवर्क का मूल्यांकन किया जायेगा. 25 जून को गणित एक्सप्रेस में रोचक गणितीय गतिविधियां करायी जायेगी. 26 को रीडिंग एक्सप्रेस व 27 को स्वागत सप्ताह एक्सप्रेस अंतर्गत सप्ताहभर के प्रदर्शन के आधार पर चयनित बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया जायेगा.उधर, डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल से जोड़ना व उनका मनोबल बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि नवचयनित शिक्षकों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. ताकि वे स्वयं को स्कूल परिवार का हिस्सा महसूस करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है