भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता खुशी कुमारी व सिल्वर मेडल विजेता दिव्यांशु कुमार का भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. पटना में 12 से 14 मई तक आयोजित प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ट्रिपल चेज दो हजार मीटर रेस में खुशी यादव ने बिहार के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं 4 गुना 100 मीटर रिले में बिहार टीम के लिए रजत पदक प्राप्त करने में नाथनगर नूरपुर के दिव्यांशु कुमार राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शुक्रवार को दोनों के स्वागत के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ढोल नगाड़ा बजाकर व फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया. मौके पर दोनों के माता-पिता व दादा-दादी समेत भागलपुर एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम, जितेंद्र मणि राकेश, संजीव कुमार, सचिन कुमार, सुमन कुमार, पार्वती, राधा कुमारी, प्रीतम कुमार, अखिलेश यादव और कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है