नवगछिया.
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को नये सत्र 2025–29 में नामांकित छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ. पूर्व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद नयी छात्राओं को भेंट स्वरूप कलम दिया गया. प्रभारी प्राचार्य डॉ.राजीव कुमार सिंह ने नये सत्र की छात्राओं का स्वागत करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भरोसा दिया. साथ ही छात्राओं से बेहतर करियर को लेकर कठोर परिश्रम की बात कही. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन नामांकन प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र दास ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है