वरीय संवाददाता, भागलपुर
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की महिलाओं ने दिवंगत समाजसेवी शंकर लाल जैन की स्मृति में धर्मपत्नी सरोज जैन से प्रदत्त व्हील चेयर दिव्यांग मनीष कुमार चौधरी को प्रदान किया. इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी. लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन दिव्यांग बंधु की सेवा में शामिल हुए. उन्होंने समाजसेवी सरोज जैन को नेक कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी.अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने कहा कि मदद कर हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. उमस भरी गर्मी में प्याऊ एवं अन्य सेवा लगातार जारी है. क्लब की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव संगीता वर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, नीरा मेहरा, सरिता टण्डन, मंजू वर्मा, वीणा अग्रवाल, संगीता बुधिया आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है