22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आखिर डूब कर मौत होने के बाद रवि को सड़क किनारे किसने पहुंचाया

दो दिन पूर्व संदेहास्पद स्थिति में हुई रवि की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट गरुवार को पुलिस को मिली, जिसमें डूबने से मौत होने का खुलासा हुआ था.

दो दिन पूर्व संदेहास्पद स्थिति में हुई रवि की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट गरुवार को पुलिस को मिली, जिसमें डूबने से मौत होने का खुलासा हुआ था. इसके बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं. मालूम हो कि 16 जून को देर शाम रेकाबगंज के रवि को बरारी रोड स्थित रूप विहार होटल के पास सड़क किराने से परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर रवि की मौत डूबने से हुई, तो उसे सड़क किनारे किसने पहुंचाया. रवि के पूरे शरीर पर लगे बालू से प्रथम दृष्टया ही अनुमान लगाया जा रहा था कि युवक की मौत से पहले गंगा किनारे पानी में रहा होगा, लेकिन शव बरामदगी स्थल को देखकर लोगों को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि उसकी मौत डूबने से हुई होगी. दूसरी तरफ स्थल पर कई प्रत्यक्षदर्शियों की आखों देखी भी डूबकर मौत होने की बात को खारिज करती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि रवि वहां पर पड़ा मिला था और अजीबो गरीब हरकत कर रहा था. एक ने तो यहां तक कहा था कि उसने रवि के इशारे पर उसे पानी भी पिलाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझा गयी है. हालांकि, बरारी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पोते की हत्या कर दिये जाने की थी आशंका

मालूम हो कि रवि का प्रेम विवाह सबीना परवीन के साथ होने के बाद से दोनों परिवार के बीच संबंध बेहतर नहीं थे. हालांकि, रवि के परिवारवाले बाद में इस शादी को मान्यता दे चुके थे और सबीना रवि के घर पर रह रही थी. पिछले दिनों जब सबीना एक पुत्र को जन्म देने के बाद मायके गयी तो इसके बाद ही सारा विवाद खड़ा हुआ. मीना देवी ने 11 जून को पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन दे कर कहा था कि नौ जून को सबीना घर पर आयी थी और वह जेवर, 50 हजार रुपये लेकर चली गयी. जब उसके घर पर जा कर पूछा सबीना कहां गयी तो उसकी मां ने अनभिज्ञता जाहिर की. मृतक की मां मीना देवी का कहना है कि उसने आसपास में पता किया तो पता चला कि सबीना की दूसरी शादी करा दी गयी है और दूसरे पित के साथ उसे भेज दिया गया है. बताया कि वह रवि के साथ सबीना का संबंध विच्छेद चाहती है और दोनों के बच्चे को अपने पास रखना चाहती है. क्योंकि उसे आशंका है कि बच्चे को रवि के ससुरालवाले मार देंगे. मालूम हो कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें रवि की पत्नी सबीना परवीन, साला सफीर और सास को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel