26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पति बीरबल मंडल की मौत से पत्नी बदहवास, मां बेसुध

पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फू वीरू की मौत की खबर बुधवार की सुबह जैसे ही परिवार वालों को मिलते ही चीख पुकार मच गयी

जगदीशपुर पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फू वीरू की मौत की खबर बुधवार की सुबह जैसे ही परिवार वालों को मिलते ही चीख पुकार मच गयी. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेबी कुमारी बदहवास हो गयी. बेटे की मौत से बीरबल मंडल की मां मीरा देवी बेसुध व बच्चे कल्पित हो उठे.

वरीय अधिकारियों से लगायी इंसाफ की गुहार

पति की मौत की खबर मिलने के बाद बेबी कुमारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ डीआईजी व एसएसपी से मिली. उन्होंने शिव कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या करने का आरोप लगा अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. पत्नी ने अपनी तथा अपने बच्चों की जान को खतरा बताया.

पत्नी बोली हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन

पति की हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन व कुछ लोगों से आपसी दुश्मनी बताया. बेबी देवी ने बकाया लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जतायी है. पति ने एक बार एक बड़ी राशि का चेक शिवकुमार को दिया था. स्थानीय स्तर पर कुछ बकाया लेन-देन की बात कही.

पत्नी को मायका भेज निकले थे बीरबल मंडल

बेबी देवी ने बताया कि पति को अनावश्यक बाहर निकलने से हमेशा रोकती थी. उस दिन पति ने मुझे बहाने से मायके भेज दिया और खुद शिव कुमार के साथ तारापीठ निकल गये. मैंने मायका से वापस आने तक पति को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुके. बोले कि मैं अब निकल चुका हूं. अगले दिन बेटी से फोन पर बात करते अचानक पति का फोन कट गया व उनका मोबाइल स्वीच ऑफ होने के बाद दोबारा फोन नहीं आया, तो किसी अनहोनी की आशंका हुई. पुलिस को लिखित सूचना दी.

बच्चों की रहती थी हमेशा फिक्र, बेटी से पूछा था- क्या लायेंगे

पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल को अपने बच्चों से बेहद लगाव था. वह कहीं भी जाते थे, तो बच्चों के प्रति फिक्रमंद रहते थे. बीरबल मंडल को एक पुत्र विशाल कुमार ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है. बेटी खुशी रानी सातवीं कक्षा में है. पत्नी बेबी कुमारी ने बताया कि बच्चों की क्या जरूरत है वह पहले जान लेते थे और उसे पूरा करते थे. 17 मार्च को अंतिम बार फोन पर बेटी से बात की थी. उन्होंने बेटी से पूछा क्या तुम्हारे लिए क्या लायेंगे. बेटी ने जब यह पूछा कि आप के साथ और कौन है, तो उधर से फोन कट गया और मोबाइल स्वीच ऑफ हो चुका था. जाने से पहले उन्होंने अपने बेटे के आधार कार्ड में सुधार करवाने की बात कही थी, ताकि उसका इंटरमीडिएट में नामांकन हो सके.

शव पहुंचते ही मची चीख पुकार, उमड़ी भीड़

पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ वीरू के शव की शिनाख्त होने के बाद एंबुलेंस से शव को लेकर रात नौ बजे पुलिस जगदीशपुर पहुंची. एंबुलेंस मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार व करुण क्रंदन से माहौल गूंज उठा. एंबुलेंस से ही शव को अंतिम संस्कार के लिए बरारी श्मशान घाट ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel