नवगछिया मृत व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की पत्नी रानु गुप्ता ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. रानु गुप्ता ने हत्या के आरोपित के पुत्र पर धमकाने का आराेप लगाया है. पीड़िता ने नवगछिया एसपी से मिलकर आवेदन दी है. पिछले दिनों दुकान बंद करने के दौरान विनय कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या मामले में मृतक बड़े भाई सहित अन्य आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पीड़िता के आवेदन के अनुसार जिस समय मेरे पति की हत्या हुई थी. प्राथमिकी दर्ज करवाने के समय वह काफी सदमे में थी. जिससे घटना की जानकारी विस्तार से नहीं दे पायी हूं. मेरे पति विनय कुमार गुप्ता की हत्या में मेरे पति के बड़े भाई के अलावा उनके लड़के की मुख्य भूमिका रही है. वह लोग घटना के पूर्व भी कई बार धमकी दे चुके है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. इस कारण पूर्व में कोई सूचना नहीं दे पायी हूं. मेरे पति की हत्या के बाद व्यवसायिक कार्य के लिए मैं अपने ससुर के सहयोग में दुकान पर जाती हूं. मेरे भैसुर के लड़के की तरफ से तरह तरह की धमकियां दी जा रही है. खुलेआम चर्चा हो रही हैं कि अब मेरे जान पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए अपना बयान न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अभिलिखित कराना चाहती हूं. न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए अनुसंधानकर्ता को निर्देश देने की मांग की है.
छात्रा की खुदकुशी मामले में किसी ने नहीं दिया आवेदन
गोराडीह थाना क्षेत्र के चंबाचक गांव में रविवार को 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी. मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अभी तक गोराडीह थाना में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. छात्रा की मौसी ने रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर छात्रा की सौतेली मां पर हत्या करने का आरोप लगा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में छात्रा की सौतेली मां का कोई दोष नहीं है. छात्रा ने मामूली कहा सुनने के बाद सौतेली मां की गैर मौजूदगी में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है