22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर-एनटीपीसी और सुलतानगंज-बांका के बीच एक लाख 32 हजार वोल्ट की लाइन का बदलेगा तार

बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान भागलपुर और बांका जिले के लोगों को राहत मिलेगी. लंबे समय से अटके पड़े दो महत्वपूर्ण बिजली ग्रिडों को मजबूत करने का काम अब शुरू होने वाला है.

– 199 करोड़ की तीन बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी, बिजली सिस्टम होगा मजबूत

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिजली कटौती और ट्रिपिंग से परेशान भागलपुर और बांका जिले के लोगों को राहत मिलेगी. लंबे समय से अटके पड़े दो महत्वपूर्ण बिजली ग्रिडों को मजबूत करने का काम अब शुरू होने वाला है. भागलपुर से कहलगांव (एनटीपीसी) और सुलतानगंज से बांका के बीच 1 लाख 32 हजार वोल्ट की बिजली लाइनों के तार बदलने को मंजूरी मिल गयी है. यह काम पूरा होने के बाद बिजली ग्रिड की लाइनें बार-बार फेल नहीं होंगी. वर्तमान में जरा सा झटके से भी ग्रिड की बिजली गुल हो जाती है, जिसका सीधा असर पावर सब-स्टेशनों और शहर में होने वाली बिजली आपूर्ति पर पड़ता है. ट्रिपिंग एक आम समस्या बन गयी थी, जिससे लोगों को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था.इस कार्य से ग्रिड की बिजली आपूर्ति में स्थिरता आयेगी और पावर सब स्टेशनों को निर्बाध आपूर्ति की वजह से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह ग्रिडों की क्षमता को भी स्थिर रखेगा, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

बांका-सुलतानगंज बिजली लाइन का होगा ””लीलो”” निर्माण, पावर सप्लाइ होगी बेहतर

बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम परियोजना पर काम शुरू हो रहा है. बांका पावर ग्रिड से सुलतानगंज तक 132 केवी की ट्रांसमिशन लाइन के दोनों सर्किट पर 10 किमी सर्किट में एचटीएलएस कंडक्टर के साथ लाइन इन, लाइन आउट (लीलो) कॉन्फिगरेशन का निर्माण किया जायेगा. यह परियोजना बिजली आपूर्ति में स्थिरता लाएगी और ट्रिपिंग की समस्या को कम करने में मदद करेगी. लीलो कॉन्फिगरेशन से ग्रिड को मौजूदा लाइन से जोड़ना आसान हो जायेगा, जिससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.

अमरपुर में बनेगा नया ग्रिड, क्षमता होगी 180 मेगावाट

अमरपुर में नया ग्रिड बनाने की मंजूरी मिली है. इसकी क्षमता 180 मेगावाट की होगी, जिससे 140 मेगावाट तक पावर सब स्टेशनों में सप्लाइ की जा सकेगी. ग्रिड बनने से भागलपुर और बांका यानी, दोनों जिले को फायदा पहुंचेगा.

तीनों योजनाओं पर खर्च होंगे 199. 44 करोड़, 18 महीने में होगा काम

इन तीन योजनाओं पर बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 199 करोड़ 44 लाख रुपये खर्च करेगा. तीनों योजनाओं को पूरा करने के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया है. यह काम एजेंसी के माध्यम से करायेगा. निविदा जारी की गयी है. 20 जून को निविदा खोली जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए 18 माह में कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel