बिना शिशु रोग विशेषज्ञ के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में एमएनसीयु वार्ड का आज उद्धघाटन रिमोट से किया जायेगा. अस्पताल के उपाधीक्षक पिकेंश कुमार ने कहा कि सीएस को पत्र लिख शिशु रोग विशेषज्ञ व ए ग्रेड स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति पटना की ओर से आयोजित आनलाइन वीसी में बताया गया कि राज्य के सभी नवनिर्मित एमएनसीयु भवन का उद्घाटन 10 जुलाई को होगा, जिसमें अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया स्थित एमएनसीयु भवन भी शामिल है. अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कोई शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. ग्रेड-ए स्टार्फ नर्स की स्वीकृत पद 50 के विरुद्ध मात्र 11 ही कार्यरत है. प्रसव कक्ष और एनएनसीयु भवन दोनों अलग-अलग भवन में दूर-दूर है. प्रसव कक्ष के रोस्टर ड्यूटी में आठ जीएनएम तथा एक-एक कमशः आपातकालीन कक्ष, शल्य कक्ष, दवा वितरण कक्ष में कार्य संपादित करते है. शिशु रोग विशेषज्ञ, पारा मेडिकल स्टाफ, डाटा इंट्री आपरेटर आवश्यक है. नवगछिया के एमएनसीयु भवन में तीन रूम में 20 बेड सभी उपकरण से सुसज्जित है. एक भवन में 12 बेड, दूसरे भवन में चार बेड, तीसरे भवन में भी चार बेड लगाया गया. सभी बेड पर रेडिएंट वारमर मशीन, फोटो थरैपी, मॉनिटर लगाया गया है.
अनुमंडल अस्पताल में र्भवती महिलाओं का होगा सिजेरियन
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन होगा. अस्पताल के उपाधीक्षक पिंकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में दो गाइनोकोलाजिस्ट महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. महिला चिकित्सक तन्नु, तनिशा गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन करेंगी. प्रसव पीड़ित महिलाओं का जरूरत पड़ने पर सिजेरियन होगा. सिजेरियन सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को होगा. सिजेरियन के लिए बेहोश करने वाले चिकित्सक डाॅ विकाश कुमार, डॉ अभिमन्यु कुमार की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल भागलपुर में की गयी है. तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में आन कॉल योगदान देंगे.रेफरल अस्पताल में हुई गर्भवती महिलाओं की जांच
पीरपैंती प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. डॉ नीरज कुमार राज, डॉ नीलम कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी ने लगभग 300 गर्भवती महिलाओं का आवश्यक जांच कर उचित परामर्श दे जरूरी दवाइयां दी. महिलाओं में पोषक युक्त नाश्ता, आयरन और कैल्शियम के टैबलेट्स बांटे गये.गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. 231 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनुभवी चिकित्सकों ने किया व उचित परामर्श दिया गया. वजन लंबाई व विभिन्न तरह की जांच के आधार पर दवा दी गयी. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार गुप्ता, गोविंद कुमार उपाध्याय, बीसीएम मिथिलेश सिंह, मो शिराज सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है