सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र गांव में होली की दूसरी रात रविवार को आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. दोनों घर में रखी सामग्री जलकर राख हो गयी. ताड़र गांव पूर्णिया टोला में एक ही जगह पर राजकिशोर यादव और बालकिशोर यादव का घर था. आग लगने से दोनों भाई के घर में हजारों की क्षति हुई है. दोनों भाइयों की 40 बकरी, भैंस के तीन बच्चे झुलस कर मर गये. राजकिशोर यादव ने बताया कि 15 बकरी,भैंस का एक बच्चा, एक साइकिल, घर में रखा धान, चावल जल कर राख हो गया. तीन बड़ी भैंस बुरी तरह से झुलस गयी है. घर का सारा अनाज जल गया है. दूसरे भाई बाल किशोर यादव ने बताया कि उसकी 25 बकरी और भैंस के दो बच्चे जल कर मर गये हैं, जबकि एक बड़ी भैंस आग में झुलस गयी है बाल किशोर के घर से 30 हजार नकद भी जल गया है. घर में रखा धान चावल आदि हजारों की क्षति हुई है. अमडंडा थाना से अग्निशामक गाड़ी जब घटनास्थल पर पहुंची, तो आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर सन्हौला पशु अस्पताल के चिकित्सा व कर्मी गये और मरे जानवरों की जांच पड़ताल की. उन्होंने पीड़ित परिवार को आवश्यक सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. दोनों पीड़ित भाइयों ने बताया की रात में जब सभी सोये हुए थे तब आग की गर्मी से नींद टूटी.देखा कि घर में आग लगी है. हल्ला करने पर अगल बगल के लोग जमा हो गये. सबों ने मिलकर खूंटे में बंधे जानवरों के रस्सी को काट कर बाहर निकाला. हम लोग भी घर का टटिया तोड़ कर किसी तरह बाहर निकले, नहीं तो सभी परिवार जल कर मर जाते. हम लोगों के जगने के पहले ही घर का सामान जल गया था. लोगों के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है