21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news महिला ने जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, रेफर

कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला एकचारी गांव की एक महिला ने पारिवारिक विवाद में जहरीला पदार्थ को खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला एकचारी गांव की एक महिला ने पारिवारिक विवाद में जहरीला पदार्थ को खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला की पहचान राम यादव की पत्नी तेतरी देवी (30) के रूप में हुई. परिजन ने उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया.

गुरु के बिना ज्ञान अधूरा : स्वामी रामानंद शास्त्री

कहलगांव शारदा पाठशाला खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी रामानंद शास्त्री जी ने कहा कि माता देवहूति का वंश आगे नहीं चला, इसका कारण है देवहूति तीन बहने थी. आकृति, देवहूति और प्रसुति. प्रसुति का विवाह दक्ष प्रजापति से हुई थी. आकृति का विवाह रुचिर प्रजापति के साथ हुआ,उन्ही के यहां यज्ञ पुरुष भगवान का प्रादुर्भाव हुआ. प्रसूति के घर सती महरानी का जन्म हुआ. यज्ञ में शिव का भाग नहीं देखा तो यज्ञमंडप प्राण आहूत कर दी. नारद बाबा ने ध्रुव जी से कहा बेटा बिना गुरु का संसार सागर से कोई पार नहीं उतर सकता. इसलिये अंतर ज्योंति और अंतर नाद प्रकट करने के लिए सदगुरु की आवश्यकता होती है .उन्होंने कहा कि बिना गुरु भव निधि तरई न कोई जो विरंची शंकर सम होई.भागवत में मंच का संचालन समिति के डॉ प्रवीण कुमार राणा ने किया. कार्यक्रम में श्रवण साह, जयराम, विजय यादव, धर्मेंद्र बाबा, जितेंद्र, अजय, राजेंद्र महतो, राजेंद्र पासवान, सचिन कुमार, संजय सिंह, योगेश प्रसाद मंडल, आनंदी यादव उपस्थित थे.

मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल

कहलगांव और घोघा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये हैं. कहलगांव थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में आपसी विवाद के मारपीट में महेंद्र प्रसाद यादव और अशोक यादव घायल दोनों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में लड़की को भगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना में प्रतिमा कुमारी घायल हो गयी. नया टोला ओलपुरा गांव के आपसी विवाद में मारपीट में शिल्पी कुमारी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. घोघा थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी पक्ष ने अंतीचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव की मारपीट में घायल शोभा देवी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में हुआ. अंतीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को मारपीट में गगन झा की पत्नी ने काजल देवी ने उदय प्रकाश झा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष से विमला देवी ने गगन झा समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आरोपित को पुलिस ने पकड़ा, युवती मिली

पीरपैंती थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को शादी की नीयत से लेकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवती मिल गयी है. आरोपित राजा स्वर्णकार सज़ौर थाना क्षेत्र के दरियापुर का रहने वाला है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 2023 का केस था.गिरफ्तार युवक और युवती को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel