प्रतिनिधि, पीरपैंती
पीरपैंती बाजार पश्चिम टोला में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला 22 वर्षीय तबस्सुम खातून के पति जिशान खातून घर पर नहीं थे. मुबंई में मजदूरी करते थे. आठ माह पहले ही महिला की शादी हुई थी. घटना के बाद घर से सभी लोग फरार हैं. सूचना पाकर मौके पर पीरपैंती थाना पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मां जमिला खातून पहुंची और ससुराल पक्ष के ससुर, सास, ननद पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है. एसडीपीओ-2 अर्जुन गुप्ता ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है