भागलपुर के हवाई अड्डा स्थित सच्चिदानंद नगर निवासी सनोज कुमार मंडल की पत्नी मुन्नी देवी (52) ने शुक्रवार को पारिवारिक विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया. जिसे परिजनों ने जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मुन्नी देवी ने कीटनाशक पी लिया. घर में मौजूद परिजनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को जेएलएनएमसीएच मायागंज पहुंचाया, जहां सुबह साढ़े नौ बजे भर्ती किया गया. इलाज के दौरान दिन के करीब दो बजे उनकी मौत हो गई. मृतका के दो पुत्र और दो पुत्री हैं. इनमें से एक पुत्री की शादी हो चुकी है. बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है