22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. फंदे पर झूलने से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा वार्ड नंबर छह में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने वाली महिला की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

भागलपुर. हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा वार्ड नंबर छह में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने वाली महिला की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान गज्जो चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दो दिन तक चले इलाज बाद मौत हो गयी.

परिजनों के अनुसार घटना 13 मई की शाम करीब चार बजे की है. उस समय गज्जो चौधरी अपने बड़े बेटे के साथ मजदूरी करने बाहर गए थे. घर पर छोटा बेटा आनंद कुमार और बेटी पूजा कुमारी मौजूद थे. पूजा ने पिता को फोन कर बताया कि मम्मी दरवाजा नहीं खोल रही हैं. इसके बाद गज्जो चौधरी तुरंत घर पहुंचे और उन्होंने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

इसके बाद वह छत पर चढ़े और लोहे की चदरा हटाकर झांका तो देखा कि सुनीता साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी. आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा और पत्नी को नीचे उतारकर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल ले गए. वहां महिला को होश तो आया, लेकिन गले की हड्डी टूट जाने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः 15 मई की देर रात उसकी मौत हो गई.

बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा

गज्जो चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में किसी तरह की कोई कलह नहीं था. सब कुछ सामान्य चल रहा था. उन्होंने किसी पर शक जताने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सुनीता ने ऐसा कदम क्यों उठाया. इधर, हबीबपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel