22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहरीला पदार्थ खाने से युवती का इलाज के दौरान मौत

धवलपुरा की अंजली कुमारी (20) की मौत सोमवार को मायागंज में इलाज के दौरान हो गयी.

सुलतानगंज. बाथ थाना क्षेत्र के धवलपुरा गांव की एक युवती अंजली कुमारी (20) की मौत सोमवार को हो गयी. युवती रविवार को किसी कारण जहर खा लेने से गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया था. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि युवती की मौत हो गयी है. बरारी थाने से फर्द बयान आने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. सुलतानगंज के तीन सौ से अधिक उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया सुल्तानगंज में है. जो पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखे हैं. कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के निर्देश पर सोमवार को बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को लेकर टीम भ्रमण की. कर्मी पंकज कुमार, मधुकर, दिलीप कुमार झा, प्रदीप कुमार साह ने बताया कि आठ उपभोक्ता बिजली बिल जमा किये. अन्य लोगो को अविलंब जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया है. कर्मी दिलीप कुमार झा ने बताया कि उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन का कार्य शुरू कर दिया गया है. उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि पांच हजार से ऊपर बिजली बिल बकाया रखने वाले लगभग तीन सौ उपभोक्ता है, जिसकी लाइन डिस्कनेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. जो समय पर बिजली बिल जमा कर देंगे उनकी लाइन नहीं काटी जायेगी. नहीं जमा करने वालों का बिजली कनेक्शन काटी जायेगी. सुलतानगंज के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा नवम व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण व शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थी के लिए विशेष परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर प्रतिवेदन मांगा है. विशेष परीक्षा 16 से 25 मई तक होगी. बीआरसी के लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में वर्ग नवम में 75 व वर्ग 11वीं में 19 बच्चे अनुत्तीर्ण व शामिल नहीं होने की सूची स्कूल प्रधान ने भेजी है. सूची जिले को भेज दी गयी है. सूची प्रपत्र में बच्चों का नाम सहित पूरा ब्यौरा भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel