24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सोना देने के नाम पर महिला से आठ लाख का ठगी, प्राथमिकी दर्ज

सोना देने के नाम पर महिला से आठ लाख का ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.

सोना देने के नाम पर महिला से आठ लाख का ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत प्रोफेसर कॉलोनी गोड्डा की रहने वाली शिल्पी कुमारी ने तिलकामांझी थाना में शंकर नामक व्यक्ति के खिलाफ ठगी करने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने थाना की पुलिस को बताया कि गांधीनगर गोड्डा झारखंड में कपड़े की दुकान है. दुकान पर शंकर नामक व्यक्ति आते-जाते थे. शंकर ने अपना घर मध्य प्रदेश बताया था. उसने ने बताया था कि गैस पाइप लाइन में काम करता हूं. पाइप बिछाने के क्रम में जमीन की खुदाई में सोना का सामान मिला है. उसने सिक्का दिया. सोनार से जांच कराने पर सोना का सिक्का निकला. उसे शंकर को वापस कर दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि दस जून को शंकर ने कहा कि यहां का काम पूरा हो चुका है. वापस जा रहे हैं. ऐसे में सोना का सामान आप लेना चाहते है, तो आठ लाख देने होंगे. सोना का वजन पांच सौ ग्राम है. इस बाबत 12 जून को अपने पति के साथ भागलपुर पहुंची. शंकर ने हवाई अड्डा के पास बुलाया. अपने पति के साथ पैसे लेकर वहां गयी. शंकर नामक व्यक्ति को आठ लाख नकद दिया. इसके एवज में शंकर ने सोना का सामान दिया.

शिल्पी कुमारी ने पुलिस को बताया कि जब सोना के सामान की सोनार से जांच करायी. सोनार ने सारा सामान लोहे का बताया है. महिला ने शंकर पर आरोप लगाया कि झांसा देकर आठ लाख ठगी की है. मामले में थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel