शाहकुंड वासुदेवपुर पंचायत के दिवाकर कित्ता गांव के बिलास शर्मा की पुत्री क्रांति कुमारी (22) को ससुराल वालों ने दहेज की रकम नहीं देने पर बेरहमी से पिटाई की, जिससे जख्मी महिला का बुधवार को मायका में मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना पर शाहकुंड थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पंकज मांझी पहुंचे और मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला के पिता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बेटी की शादी मधेपुरा जिला के बासा रतवारा गांव के रुपेश शर्मा के साथ हुई थी.
शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज का बकाया पैसा और बाइक देने की मांग करते थे. दहेज की रकम नहीं देने पर ससुराल में महिला से मारपीट की जाती थी. ससुराल पक्ष की इस हरकत की सूचना महिला मायका में देती थी. पिता ने बताया कि बेटी को लाठी डंडे से मारपीट कर घर से भगा दिया था. मारपीट की सूचना पर मायका वाले पहुंचे और विवाहिता को दिवाकर कित्ता गांव ले आये, जहां उसकी मौत हो गयी. महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशाना हैं. पिता ने बताया कि पति रुपेश कुमार, भैसूर सहित पांच लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट के बाद बेटी की हालत गंभीर हो गयी और उसने दम तोड़ दिया. मृत महिला को छह माह का एक पुत्र है. पति प्राइवेट काम करता है और महिला का पिता दिवाकर कित्ता गांव में कारपेंटर का काम करते हैं. महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना पाकर फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के नमूने एकत्र की. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि महिला की मौत पर परिजन ससुराल वालों पर पिटाई का आरोप लगा रहे हैं. आवेदन प्राप्त होने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.मारपीट में महिला सहित पांच घायल
कहलगांव प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन व आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में रसलपुर थाना क्षेत्र पूरब टोला भोलसर गांव के मोनू दास, कहलगांव थाना क्षेत्र औरंगाबाद गांव की सोनी देवी, सत्कार चौक के दयानंद ठाकुर और कन्हैया मंडल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के राजेश तांती घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है