नवगछिया गोपालपुर थाना तिरासी में एक लाख रुपये व बाइक नहीं देने पर ब्याहता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप भाई ने लगाया है. मृतका का भाई इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता के तुलो कुमार के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पति तिरासी के संतोष मंडल, देवर गोपाल मंडल, ससुर भुजंगी मंडल को नामजद आरोपित बनाया है. भाई ने गोपालपुर थाना की पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बहन मलखी कुमारी की शादी 2019 में हिंदू रीति रिवाज से गोपालपुर थाना तिरासी के भुजंगी मंडल के पुत्र संतोष मंडल के साथ की थी. शादी से मेरी बहन को दो लड़की है. बड़ी लड़की तीन वर्ष व छोटी लड़की एक वर्ष की है. 14 मई की सुबह छह बजे मेरी मौसेरे जीजी ने फोन कर बताया कि मलखी को मार दिया. मेरे चाचा व भाई तिरासी अपनी बहन को देखने आठ बजे सुबह पहुंचे, तो मेरी बहन नहीं मिली. मैं ससुराल वालों से पूछा कि मेरी बहन कहां है. उन लोगों ने बताया कि तुम्हारी बहन मर गयी है. उसे हमलोगों ने फेंक दिये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष मंडल, गोपाल मंडल, भुजंगी मंडल दहेज में एक बाइक व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. बहन को अपने मां बाप से मांगने के लिए कहा गया. नहीं मांगने पर मेरी बहन को मार कर रात में शव को गायब कर दिया. इसके पूर्व भी मेरी बहन से बाइक व एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तिरासी गांव पहुंच मामले की जांच की. मृतक महिला के परिजनों से जानकारी ली. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि तिरासी गांव में महिला की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप मलखी कुमारी के परिजन लगा रहे थे. मामले की जांच करने गया, तो वहां पर ससुराल का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. आस पड़ोस के लोगों से बात की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है