नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र पशु चारा लाने गयी महिला की मंगलवार की शाम गला रेत कर हत्या कर दी गयी. देर शाम तक घास लेकर वापस नहीं लौटी महिला की खोजबीन शुरू हुई, तो उसका शव आधी रात में बहियार में फेंका मिला. महिला कनकी टोला के कैलाश मंडल की पत्नी 40 वर्षीय किरण देवी थी. बताया गया कि कनकी देवी मंगलवार की दोपहर घर से निकली और पशु चारा लेकर एक बार घर आ गयी. दोबारा पशु चारा लाने के लिए निकली, तो देर शाम तक घर वापस नहीं आयी. खोजबीन के बाद उसका शव गैनी यादव के बासा के पास खेत में मिला. शव देखने से प्रतीत होता है कि महिला की कचिया से गला रेत कर हत्या की गयी है. परिजनों ने घटना की जानकारी परबत्ता पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बना कर घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. खेतीबारी कर जीवन यापन करते हैं महिला के पति जानकारी पाकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश, परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. एसपी ने मृतक के पति कैलाश मंडल का बयान लिया है. महिला के परिजन एवं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. बताया गया कि महिला के पति कैलाश मंडल खेतीबारी व पशुपालन कर जीवन यापन करते हैं. हालांकि, देर रात तक महिला का शव खेत में ही पड़ा रहा. अवैध संबंध में हत्या की बात आ रही सामने आसपास में चर्चा है कि महिला का एक दबंग के साथ अवैध संबंध था. गांव में इस बात की भी चर्चा है कि दबंग के पुत्र को यह संबंध खटकता था. उसी के द्वारा महिला की हत्या कर दी गयी. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि परवत्ता थाना के कनकी टोला में महिला की गला रेत कर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की हत्या कचिया से की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है