घर से प्रताड़ित कटोरिया थाना क्षेत्र कुरावा की एक महिला निर्मला देवी नप आश्रय स्थल सुलतानगंज में शुक्रवार को पहुंची थी. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को कटोरिया से महिला का पति महेंद्र शर्मा व जमुई से बेटी रिंकू देवी आश्रय स्थल पहुंची. महिला के लगाये आरोप को पति ने बेबुनियाद बताया. आश्रय स्थल के प्रबंधक शालू कुमारी ने बताया कि महिला के परिजन सूचना पाकर पहुंचे. महिला की तबीयत खराब रहने की जानकारी दे मानसिक स्थिति कमजोर बताया. महिला के लगाये आरोप को निराधार बता पति ने कहा कि जानकारी पर पहुंचे हैं. ऐसी कोई बात नही है. पत्नी के स्वास्थ्य ठीक करने को लेकर अब तक 12 लाख खर्च कर दिये हैं, अपने साथ लेकर जायेगे. बेटी ने कहा कि मां को अपने घर जमुई ले जायेगी, उसके बाद कटोरिया लेकर जायेंगे. रविवार को शाम होने से सोमवार सुबह जुमई के लिए निकलने की बात कही. कागजी कार्रवाई पूरा कर आश्रय स्थल के प्रबंधक ने बताया कि परिजन को महिला के साथ भेज दिया जायेगा.
आंबेडकर जयंती आज
सुलतानगंज नगर राजद की ओर से सोमवार को नप के वार्ड एक गली नंबर दो दलित टोला में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनेगी. नगर राजद अध्यक्ष मो अफरोज आलम ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अकबरनगर में रेलवे स्टेशन परिसर में बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनेगी.दो पक्षों में मारपीट,एक गिरफ्तार
पीरपैंती एकचारी थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर में झोपड़ी के पास मिट्टी हटाने केे विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष का रवींद्र मंडल बुरी तरह घायल हो गया. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. पवन मंडल ने उपेंद्र मंडल सहित अन्य पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष से उपेंद्र मंडल ने पवन मंडल सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि उपेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है