= नाथनगर में जदयू का अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित
प्रतिनिधि, नाथनगर.
नाथनगर के मदनीनगर गोलंबर चौक के समीप एक विवाह भवन में जदयू के अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष हाजी मेराज उद्दीन ने की. कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में सभी गणमान्य को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से सभी जनता के बीच रखा एवं बुनकरों के हित में काम करने के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराने का भरोसा दिया. वहीं, जदयू अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी मेराज उद्दीन ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से हमारे मुख्यमंत्री हैं और बिहार वासियों को हर योजनाओं का लाभ बिहार के जनता के बीच रखा. कार्यक्रम में महबूब आलम, शबाना, हिमायू, मुस्तकीब अख्तर रंगरेज, इजहार अशरफ इत्यादि लोग उपस्थित थे. प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीनू बिहारी, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाबान बदर खां, महबूब आलम, हुमायूं खां, डॉ बी यासमीन, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इमरान, प्रदेश सचिव मुमताज, सुल्तान अहमद, पप्पू अंसारी, नवगछिया जिला परिषद शबाना, सिकंदर, असद, शहजादा, इश्किया, मौलाना फरीदुद्दीन अरशद नेमतुल्लाह फजीर इश्तियाक उपस्थित थे.सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के सच्चे हितैषी: संजय साह
भागलपुर महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह ने इसमें हिस्सा लिया. संजय साह ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समाज के सच्चे हितैषी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बांकी अन्य विरोधी पार्टियां अल्पसंख्यक समाज को वोट बैंक समझ कर राजनीति करती है. जदयू एक ऐसी पार्टी है, जहां अल्पसंख्यक समाज को पूर्ण सम्मान देने का कार्य करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं समाज का नेतृत्व कर रही हैं. अल्पसंख्यक छात्रों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं नीतीश सरकार चला रही है. आगे उन्होंने आग्रह किया कि वे अल्पसंख्यक समाज में जन-जन तक जायें और नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायें. मौके पर जिला औकाफ कमेटी के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकी, प्रदेश महासचिव हसनैन अंसारी, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य शबाना दाऊद, महबूब आलम, शाबान खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है