21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहलगांव रेलवे स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय व शौचालय बंद, यात्रियों को परेशानी

कहलगांव स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय व शौचालय बंद.

-सामान्य प्रतीक्षालय को आठ माह पूर्व तोड़ दिया गया हैमृत्युंजय कुमार, कहलगांव

कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बने महिला प्रतीक्षालय में महीनों से ताला लटका हुआ है, जिससे महिला यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सबसे अधिक दिक्कत स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को हो रही है, जो रोज़ाना कहलगांव आती-जाती हैं. गौरतलब हो कि मालदा डिवीजन का यह एनएसजी-5 स्टेशन है. कहलगांव में अनुमंडल का इकलौता अंगीभूत महाविद्यालय होने के कारण रेल मार्ग से प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्राओं का कहलगांव आना-जाना होता है. साथ अनुमंडल व अस्पताल के काम रोजाना करीब चार हजार यात्री आते-जाते हैं. ज्ञात हो की अमृत भारत स्टेशन के तहत सौंदर्यीकरण के नाम पर महिला प्रतीक्षालय बंद किया गया है, जबकि सामान्य प्रतीक्षालय को करीब आठ माह पूर्व तोड़ दिया गया है.प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए कहलगांव आने वाली छात्राएं, अंजलि कुमारी, मधु कुमारी, प्रीति कुमारी और जानकी कुमारी ने बताया कि वे सुबह 9 बजे ट्रेन से आती हैं और शाम 4 से 4:30 बजे के बीच घर लौटती हैं. इस दौरान उन्हें कई बार प्रतीक्षालय और शौचालय की जरूरत होती है, लेकिन एक नंबर प्लेटफार्म पर कहीं भी महिला शौचालय की सुविधा नहीं है. महिला प्रतीक्षालय के अंदर शौचालय तो है, लेकिन वह हमेशा बंद रहता है. इससे छात्राओं को खुले में बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और जब उन्हें शौचालय जाना होता है, तो उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वही शिवनारायणपुर से इलाज कराने आई मंजू देवी और पीरपैंती से आई शबीना ने भी इस समस्या पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर न तो शौचालय की सुविधा है और न ही महिलाओं के लिए प्रतीक्षालय खुला रहता है.

प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय भी रहता है हमेशा बंद

महिला प्रतीक्षालय के अलावा प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय भी अक्सर बंद ही रहता है. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने इसे कभी खुला हुआ नहीं देखा. वहीं, जेनरल वेटिंग रूम भी अमृत भारत योजना के तहत तोड़ दिया गया है, जिससे यात्रियों को बैठने के लिए भी कोई उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है.

रेलयात्री रेलवे प्रशासन पर उठा रहे रहे सवाल

यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे मासिक टिकट के रूप में रेलवे को शुल्क दे रहे हैं और सुविधाएं नहीं मिल रही है.यात्रियों की मांग है कि महिला प्रतीक्षालय और शौचालय को जल्द से जल्द खोला जाए और स्टेशन पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel