सुलतानगंज गंगा तट पर कच्ची घाट समतलीकरण व स्लोप बनाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि 30 जून तक कच्ची घाट को बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. बैरिकेडिंग और जाली सुरक्षा घेरा भी लगाया जायेगा. खतरनाक घाट को चिह्नित कर बैरिकेडिंग किया जायेगा. वहीं, कच्चा कांवरिया पथ पर बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहा है. कई स्थानों पर अब तक जंगली झाड़ी को साफ नहीं किया जा सका है. पथ समतलीकरण कर दिया गया है. जगह-जगह बालू का स्टॉक किया गया है. बताया कि पथ पर समय पूर्व बालू बिछाये जाने का कार्य किया जायेगा.
कच्चा पथ के कई स्थानों पर अब तक रंग-रोगन नहीं
पीएचईडी के कार्य की गति तेज किये जाने की जरूरत है. कच्चा पथ पर कई स्थानों पर रंग-रोगन अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. पीएचईडी के जेई ने बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. समय पूर्व सारे कार्य कर लिए जायेंगे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने हर हाल में 30 जून तक कार्य पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया है. उसके बाद बच्चे कार्य भी समय पूर्व पूरा कर लिए जाने की बात कहा है.टाउन टू फीडर में मेंटेनेंस को ले दिनभर काटी गयी बिजली
बिजली विभाग भी तेजी से कार्य कर रहा है. टाउन टू फीडर में सोमवार को दिनभर बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर काटी गयी. जिससे उमस और गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साहित्यकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी तेज है. सुलतानगंज में मेला को लेकर बैठक अब तक नहीं हुई है. केवल निरीक्षण किया गया है. मेला में पंडा, स्थानीय व्यवसायी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से फीडबैक लेकर बेहतर सुविधा व तैयारी किये जाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है