आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को संस्कृति ज्ञान महाअभियान का शुभारंभ हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के प्रति जागरूकता व सम्मान बढ़ाना है. प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, अभिभावक, आचार्य, दीदी, समिति सदस्य, पूर्ववर्ती आचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा.
मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा को जीवन एवं राष्ट्र के निर्माण से जोड़ने का प्रयास करती रही है. संस्कृति ज्ञान महाअभियान इसी संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. आचार्य शैलेंद्र कुमार तिवारी ने अभियान से जुड़ी समस्त गतिविधियों को विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर कुमार अमरेंद्र, संजीत कुमार पाठक, भीष्म मोहन झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है