22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों ने निकाली जन-जागरूकता प्रभात फेरी

नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया.

नवगछिया मवि भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया. सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में वर्ग छह से वर्ग आठ तक के बच्चों व बाल संसद, ईको क्लब सदस्य, बाल प्रहरी सदस्य ने उक्त सामाजिक सह-शैक्षिक कार्यक्रम में भाग लिया. सहायक शिक्षक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते है. तंबाकू भारत छोड़ो के नारे के साथ जन-जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. जन-जन में तंबाकू निषेध के प्रति संदेश दिया गया. सहायक शिक्षक ने कहा कि विद्यालय के 100 मीटर के अंदर तंबाकू निषेध है. क्रय-विक्रय दंडनीय है. इस प्रकार के सामाजिक सह-शैक्षिक गतिविधियां निरंतर सहायक शिक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. प्रभात फेरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल व सहायक शिक्षक ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

विश्व तंबाकू निषेध दिवसपर व्यवहार न्यायालय में जागरूकता कार्यक्रम

अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के तत्वावधान में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता शिविर सह तंबाकू सेवन से दूर रहने के लिए शपथ कार्यक्रम हुआ. शपथ कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने उपस्थित लोगों को संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी. तंबाकू के सेवन से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी. उन्होंने बताया कि 1987 से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके उद्देश्य लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. मौके पर अवर न्यायाधीश तृतीय मो तस्नीम कौशर और समिति की सचिव प्रज्ञा मिश्रा ने अपने विचार रखे.

न्यायिक पदाधिकारी ने तंबाकू सेवन नहीं करने की ली शपथ

व्यवहार न्यायालय नवगछिया में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का सेवन नहीं करने का शपथ ली गयी. इस अवसर पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel