भागलपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श और कार्यक्रम तय करने के लिए बैठक की गयी. प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन अंतरराष्ट्रीय गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति डॉ मनोज कुमार ने किया.
डॉ फारूक अली ने बताया कि 1864 में बिहार का पहला नगर पालिका बनने और 28 मई 2026 को स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद भी एक सड़क पूरी नहीं हुई और न ही उचित जल निकासी की व्यवस्था की गयी. उन्होंने विकास के नाम पर रकम के दुरुपयोग का आरोप लगाया. मनोज मिता ने गांधीवादी विचारों से समाधान की बात कही. डॉ मनोज कुमार ने सुझाव दिया कि पूरे नगर को चार जोन में बांटकर समस्याओं का संकलन कर समेकित मांग पत्र प्रशासन को सौंपा जाये. कमल जायसवाल ने दो दशक से सफाई कर्मियों की बहाली नहीं होने पर नाराजगी जतायी. वार्ड पार्षद नेजाहत अंसारी ने निगम बैठकों में जनता के हितों की अनदेखी और आय बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही. भविष्य के कार्यक्रमों और समस्याओं के संकलन के लिए डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया गया. बैठक में सह सचिव संजय कुमार, ऐनुल होदा, वीणा सिन्हा, गौरव जैन सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है