मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को एक्सरे जांच नहीं हो पायी. दरअसल मशीन के प्लेट में खराबी आने से जांच बाधित रही. सोमवार को भी जांच के बाद रिपोर्ट बांटने में विलंब हुआ था. इधर, मंगलवार को जांच नहीं होने से 100 से अधिक मरीज लौट गये. मरीजों को जांच के लिए मंगलवार को बुलाया गया. वहीं ओपीडी प्रबंधक सौरव कुमार ने बताया कि देर शाम तक मशीन को ठीक कर दिया गया है. मंगलवार को करीब 20 एक्सरे होने के बाद मशीन में गड़बड़ी आ गयी थी. इधर, जांच के लिए दूरदराज से आये मरीजों ने बताया कि मायागंज आने में काफी किराया खर्च हो जाता है.
दान में मिली कार्निया किसी दृष्टिबाधित के काम नहीं आयी
मायागंज अस्पताल में मंगलवार को दान में मिली आंख की कॉर्निया की जांच स्टेपलर माइक्रोस्कोप से की गयी. हालांकि कॉर्निया किसी दृष्टिबाधित मरीज के उपयोग के लायक नहीं पाया गया. 87 वर्षीय दिवंगत से ली गयी यह कॉर्निया ऐसे मरीज को लग सकती है, जिसे कॉर्निया अल्सर नामक बीमारी है. अब पांच जुलाई तक ऐसे मरीज की तलाश की जायेगी. अगर मरीज नहीं मिला तो कॉर्निया को आइजीआइएमएस पटना भेज दिया जायेगा. वहां पर मरीज को लगाया जायेगा. नेत्र रोग विभाग की हेड डॉ पम्मी राय ने बताया कि आइबैंक में आवेदन देकर करीब 43 दृष्टिबाधित मरीज ने कॉर्निया लगवाने की इच्छा जतायी है. एक कॉर्निया दान में मिलने के बावजूद यह किसी मरीज के काम नहीं आयेगा. दोनों कॉर्निया को निकालने की तिथि से 14 दिन के अंदर ट्रांसप्लांट कर देना होता है. ऐसे में अगर पांच जुलाई तक कॉर्निया अल्सर का मरीज नहीं मिलता है तो इसे किसी दूसरे मरीज को लगाने के लिए आईजीआईएमएस पटना भेज दिया जायेगा. इधर, मंगलवार को स्टेपलर माइक्रोस्कोप को कोलकाता से आये इंजीनियर ने ठीक कर दिया था. इसके बाद कॉर्निया की जांच की गयी थी.अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच एजेंसी पर फैसला आज
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच समेत एमआरआइ जांच करने वाली निजी एजेंसी आगे काम करेगी या नहीं, इसको लेकर बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार सभी एचओडी के साथ बैठक करेंगे. दरअसल पिछले सप्ताह क्रय समिति की बैठक में एजेंसी से एग्रीमेंट का कागज मांगा गया तो मंगलवार तक कागज नहीं दिखा पायी. कहा गया था कि मंगलवार से एजेंसी काम नहीं करेगी. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण जांच नहीं रोका गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है