मारवाड़ी कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एससी राय, योग प्रशिक्षक विजय कुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों ने योगाभ्यास किया.
टीएनबी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने किया योगाभ्यास
टीएनबी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने योग अभ्यास किया. कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एसएन पांडेय व 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास मंडल के निर्देशन पर शिविर का आयोजन हुआ. कॉलेज स्टेडियम में सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम आदि आसन कराये गये. मौके पर कैडेट जिया रानी, सोनाली कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे.जननायक छात्रावास में हुआ आयोजन
जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण बालक छात्रावास में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया. हॉस्टल अधीक्षक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने छात्रावास के छात्रों को योग के महत्व को बताया. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सदर वंदना कुमारी ने भी संबोधित किया. योग शिविर के बाद हॉस्टल का निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है